ETV Bharat / state

शादी समारोह में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - मड़ियांव थाना

कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा शादी-समारोह के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है. इसके बावजूद भी राजधानी के मड़ियांव इलाके में गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मड़ियांव पुलिस ने कार्रवाई की है.

आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:11 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. साथ ही इस आवश्यक गतिविधियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके बावजूद लोग हैं कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के मड़ियांव थाना इलाके में भी आया है. यहां एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. जिसके बाद मड़ियांव पुलिस ने तय संख्या से अधिक लोगों के शादी समारोह में शामिल होने पर कार्रवाई की है.

आयोजक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

मिली जानकारी के मुताबिक,मंगलवार की देर रात रामलीला मैदान में पंडाल लगाकर शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. इस शादी समारोह में लगभग 300 से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस ने मड़ियांव थाने में आयोजक मूलचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. मड़ियांव कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अनुमति की संख्या से अधिक उपस्थिति पर यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें : 'जिम्मेदार कौन' अभियान के तहत प्रियंका ने मोदी सरकार से पूछे तीखे सवाल


मड़ियांव कोतवाल मनोज कुमार सिंह की मानें तो पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए इस भीड़ को देखा गया. जिसके बाद ही इस पूरे मामले में मड़ियांव थाने में आयोजक मूलचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. साथ ही इस आवश्यक गतिविधियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके बावजूद लोग हैं कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के मड़ियांव थाना इलाके में भी आया है. यहां एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. जिसके बाद मड़ियांव पुलिस ने तय संख्या से अधिक लोगों के शादी समारोह में शामिल होने पर कार्रवाई की है.

आयोजक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

मिली जानकारी के मुताबिक,मंगलवार की देर रात रामलीला मैदान में पंडाल लगाकर शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. इस शादी समारोह में लगभग 300 से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस ने मड़ियांव थाने में आयोजक मूलचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. मड़ियांव कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अनुमति की संख्या से अधिक उपस्थिति पर यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें : 'जिम्मेदार कौन' अभियान के तहत प्रियंका ने मोदी सरकार से पूछे तीखे सवाल


मड़ियांव कोतवाल मनोज कुमार सिंह की मानें तो पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए इस भीड़ को देखा गया. जिसके बाद ही इस पूरे मामले में मड़ियांव थाने में आयोजक मूलचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.