ETV Bharat / state

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप, केस दर्ज

भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव पर एक बाल कलाकार और उसके पिता को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. वहीं खेसारी लाल यादव के मीडिया प्रभारी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:00 PM IST

khesari lal yadav
खेसारी लाल यादव

लखनऊ: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वर्चस्व को लेकर अभिनेता खेसारी लाल पर एक बाल कलाकार और उसके पिता को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता राजकुमार पांडे की तहरीर पर भोजपुरी नायक खेसारी लाल समेत तीन के खिलाफ गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खेसारी लाल यादव पर आरोप है कि पिछले 2 साल से वो कभी फेसबुक तो कभी किसी इंटरव्यू के जरिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा खेसारी लाल अपने गीतकार अखिलेश कश्यप, यू-ट्यूबर अर्जुन यादव, आर्या और महबूब खान के जरिए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दिला रहे हैं.


शिकायतकर्ता राजुकमार पांडे का कहना है कि "वो पिछले 30 साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. इनका बेटा प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पहले बाल कलाकार और अब मुख्य कलाकार हैं, जिनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. इसलिए खेसारी लाल यादव मेरे बेटे से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं और विरोधी मानने लगे हैं. इसी वजह से आए दिन सोशल मीडिया या अन्य कई तरीके से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से बदनाम कर रहे हैं."


खेसारी लाल यादव के पीआरओ दी सफाई

इस मामले को लेकर खेसारी लाल यादव के मीडिया प्रभारी पीआरओ अर्जुन यादव आर्या ने बताया कि "य पुराना विवाद है. खेसारी लाल यादव अपनी मेहनत और काबिलियत से जनता के दिल में बसे हैं. उनकी छवि को खराब करने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप लगाने वाले अपनी मार्केट को बढ़ाने और हमें बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं."

लखनऊ: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वर्चस्व को लेकर अभिनेता खेसारी लाल पर एक बाल कलाकार और उसके पिता को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता राजकुमार पांडे की तहरीर पर भोजपुरी नायक खेसारी लाल समेत तीन के खिलाफ गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खेसारी लाल यादव पर आरोप है कि पिछले 2 साल से वो कभी फेसबुक तो कभी किसी इंटरव्यू के जरिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा खेसारी लाल अपने गीतकार अखिलेश कश्यप, यू-ट्यूबर अर्जुन यादव, आर्या और महबूब खान के जरिए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दिला रहे हैं.


शिकायतकर्ता राजुकमार पांडे का कहना है कि "वो पिछले 30 साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. इनका बेटा प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पहले बाल कलाकार और अब मुख्य कलाकार हैं, जिनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. इसलिए खेसारी लाल यादव मेरे बेटे से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं और विरोधी मानने लगे हैं. इसी वजह से आए दिन सोशल मीडिया या अन्य कई तरीके से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से बदनाम कर रहे हैं."


खेसारी लाल यादव के पीआरओ दी सफाई

इस मामले को लेकर खेसारी लाल यादव के मीडिया प्रभारी पीआरओ अर्जुन यादव आर्या ने बताया कि "य पुराना विवाद है. खेसारी लाल यादव अपनी मेहनत और काबिलियत से जनता के दिल में बसे हैं. उनकी छवि को खराब करने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप लगाने वाले अपनी मार्केट को बढ़ाने और हमें बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.