ETV Bharat / state

UP IT Raid : आयकर के छापों को लेकर भाजपा और सपा के बीच छिड़ा कार्टून वार - सपा नेताओं के घरों में आयकर का छापा

उत्तर प्रदेश में सपा के नेताओं के घरों में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब दोनों पार्टियों के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है. सपा व भाजपा द्वारा कार्टून बनाकर एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं.

UP IT Raid
UP IT Raid
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:21 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इसके बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी में ट्विटर वार छिड़ गया है. साथ ही दोनों पार्टियों की तरफ से कार्टून पोस्ट कर हमले किए जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी ने पहले एक कार्टून जारी करके भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया- वाह, इनकम टैक्स विभाग को चुनाव ड्यूटी पर लगा चुका है और अपने विरोधियों का उत्पीड़न करने के लिए आयकर विभाग का और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है.

इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने भी एक कार्टून जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि आय से अधिक संपत्ति के तोते की गर्दन जब विभाग ने दबाई तो उसका दर्द समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हो रहा है. इन दोनों कार्टून के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी होते ही समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया युद्ध छिड़ गया. दोनों ही कार्टून जमकर वायरल हो रहे हैं.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं और फाइनेंसर पर आयकर के छापे पड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में जबरदस्त सियासत चल रही है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ना केवल मीडिया और अन्य माध्यमों से वाक युद्ध जारी है, बल्कि अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त कशमकश देखने को मिल रही है.

अखिलेश यादव ने आयकर छापा पड़ते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. भारतीय जनता पार्टी को पर आरोप लगाया था कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा भी उसी राह पर चल रही है, जिस पर कभी कांग्रेस चला करती थी. इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने कुछ गलत नहीं किया है तो उनको इनकम टैक्स के छापों से डरने की क्या जरूरत है.

इसके बाद अब ट्विटर पर पोस्टर और कार्टून जारी करके दोनों सियासी दल एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. सबसे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी ने एक कार्टून जारी किया, जिसमें एक गाड़ी में सवार केंद्रीय एजेंसियों के लोग जा रहे हैं. जिस पर लिखा है ऑन इलेक्शन ड्यूटी और दिखाया गया है कि किस तरह से योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर रामलला के दर्शन को जाएंगे तीर्थ यात्री

इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अधिकृत ट्विटर अकाउंट से भी एक कार्टून जारी किया. इसमें दिखाया गया है कि जैसे ही केंद्रीय एजेंसियों ने आय से अधिक संपत्ति रूपी तोते की गर्दन दबाई, वैसे ही उसका दर्द अखिलेश यादव को हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इसके बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी में ट्विटर वार छिड़ गया है. साथ ही दोनों पार्टियों की तरफ से कार्टून पोस्ट कर हमले किए जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी ने पहले एक कार्टून जारी करके भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया- वाह, इनकम टैक्स विभाग को चुनाव ड्यूटी पर लगा चुका है और अपने विरोधियों का उत्पीड़न करने के लिए आयकर विभाग का और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है.

इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने भी एक कार्टून जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि आय से अधिक संपत्ति के तोते की गर्दन जब विभाग ने दबाई तो उसका दर्द समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हो रहा है. इन दोनों कार्टून के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी होते ही समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया युद्ध छिड़ गया. दोनों ही कार्टून जमकर वायरल हो रहे हैं.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं और फाइनेंसर पर आयकर के छापे पड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में जबरदस्त सियासत चल रही है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ना केवल मीडिया और अन्य माध्यमों से वाक युद्ध जारी है, बल्कि अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त कशमकश देखने को मिल रही है.

अखिलेश यादव ने आयकर छापा पड़ते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. भारतीय जनता पार्टी को पर आरोप लगाया था कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा भी उसी राह पर चल रही है, जिस पर कभी कांग्रेस चला करती थी. इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने कुछ गलत नहीं किया है तो उनको इनकम टैक्स के छापों से डरने की क्या जरूरत है.

इसके बाद अब ट्विटर पर पोस्टर और कार्टून जारी करके दोनों सियासी दल एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. सबसे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी ने एक कार्टून जारी किया, जिसमें एक गाड़ी में सवार केंद्रीय एजेंसियों के लोग जा रहे हैं. जिस पर लिखा है ऑन इलेक्शन ड्यूटी और दिखाया गया है कि किस तरह से योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर रामलला के दर्शन को जाएंगे तीर्थ यात्री

इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अधिकृत ट्विटर अकाउंट से भी एक कार्टून जारी किया. इसमें दिखाया गया है कि जैसे ही केंद्रीय एजेंसियों ने आय से अधिक संपत्ति रूपी तोते की गर्दन दबाई, वैसे ही उसका दर्द अखिलेश यादव को हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.