लखनऊ: जेलों में प्रतिबंध के बावजूद मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने के मामले अक्सर सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के मोहान रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर जेल में सामने आया है. जहां किशोर जेल के दो बंदियों को मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोकने पर उनके परिजनों ने यहां तैनात केयर टेकर की पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर पीड़ित केयर टेकर ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है. इस समय किशोर जेल में करीब 152 बंदी निरूद्ध हैं. ऐसे में इस घटना के बाद से किशोर जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
संप्रेक्षण गृह अधीक्षक संजय कुमार सोनी के मुताबिक, सभी किशोरों की तलाशी के बाद उन्हें बैरक में भेजा जाता है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण किशोरों को चारबाग के रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया था. 31 अगस्त को वापस आने पर उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया था. तलाशी में कहीं न कहीं चूक हुई है. जिसकी जांच कराई जाएगी.