लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में मोहम्मद तौहीद अपने परिवार के साथ रहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता ने बताया कि रविवार देर शाम तक उनका 14 वर्षीय बेटा मोहम्मद उमर गांव में ही अपने एक दोस्त के साथ गांव में ही खेल रहा था. लेकिन जब उसके साथ खेल रहे उसके मित्र ने रोते हुए घर पहुंचकर बेटे के अपहरण की घटना बताई तो सभी के होश उड़ गए. पूरा परिवार उसको ढूंढने के लिए निकल पड़ा. उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर भी दी.
उनका कहना था कि बेटे के साथ खेल रहे उसके दोस्त ने बताया है कि एक कार सवार जबरन उनके बेटे को गाड़ी में बैठा लिए और मौके से भाग निकले. उन्होंने कहा फिलहाल अभी तक उनके पास कोई भी फोन नहीं आया है जिससे अपहरण के पीछे की जानकारी हो सके.
इस मामले पर पारा इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है की जलालपुर गांव निवासी मोहम्मद तोहिद ने पुलिस को सूचना दिया, कि उनके 14 वर्षीय बेटे मोहम्मद उमर का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है. उन्होंने कहा जिस कार का उन्होंने जिक्र किया है उसकी भी तलाश करने में पुलिस जुट गई है. पुलिस का दावा है कि अगर उस लड़के का अपहरण हुआ है तो अपहरणकर्ताओं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.