ETV Bharat / state

Accident News : यूनिपोल से टकराकर कई बार पलटी कार, युवक की मौत

राजधानी लखनऊ में अंबेडकरनगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार यूनीपोल से टकरा गई. दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. युवक जन्मदिन पार्टी मना कर वापस आ रहा था. हादसे सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 1:07 PM IST

Accident News : यूनिपोल से टकराकर कई बार पलटी कार, युवक की मौत.

लखनऊ : जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे एक तेज रफ्तार कार यूनीपोल से टकरा गई. हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई, जबकि बगल की सीट पर बैठी युवती को बाल बाल बच गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हादसा गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान चौराहे के पास हुआ. यहां चौराहे के पास डिवाइडर में मोड़ और यूनीपोल का कुछ हिस्सा निकला हुआ था. जिसे युवक नहीं देख सका और रफ्तार अधिक होने के कारण कार टकराकर पलटती चली गई.

Accident News : यूनिपोल से टकराकर कई बार पलटी कार, युवक की मौत
Accident News : यूनिपोल से टकराकर कई बार पलटी कार, युवक की मौत


लखनऊ के निरालानगर निवासी सार्थक पहवा टायर कारोबारी रमन पहवा का बेटा था. कारोबारी की सीतापुर रोड पर शिल्पी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. सार्थक पहवा (23) शनिवार को अपने दोस्त की कार लेकर गोमतीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था. लौटते वक्त रात करीब तीन बजे गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान चौराहे पर सार्थक की कार यूनीपोल में टकरा गई. टक्कर के बाद कार 50 मीटर तक पलटती चली गई. वहीं यूनीपोल टूटकर गिर गया और कार डिवाइडर में फंस गई. हादसे में सार्थक की मौत हो गई जबकि बगल की सीट पर बैठी युवती बाल बाल बच गई. वह कार का गेट खोलकर बाहर निकल गई. वहीं इकलौते बेटे मौत की सूचना पर रमन पाहवा के घर में मातम पसर गया.

यह भी पढ़ें : Lucknow Accident News : दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हादसे के तुरन्त बाद पुलिस ने सार्थक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शनिवार को सार्थक का जन्मदिन था. उसने हाल ही में मुंबई के एक निजी संस्थान से बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी. उसकी बहन खुशी भी मुंबई में पढ़ाई कर रही है. हादसे के वक्त कार में युवक की अनन्या नाम की एक दोस्त भी बैठी थी. वह जानकीपुरम की रहने वाली है. युवती ने पूछताछ में बताया कि कुछ समझ ही नहीं आया हादसा कैसे हुआ और उसकी जान कैसे बच गई.

दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

राजधानी के इटौंजा में हुए दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में लखीमपुर खीरी स्थित गोला गोकर्णनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे एक युवक की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा साथी घायल हो गया. हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल सवार युवक को भी गभीर चोटें आई हैं.

एसीपी बीकेटी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक इटौंजा कन्हईपुर निवासी राकेश यादव (22) अपने साथी के साथ लखीमपुर खीरी स्थित गोला गोकर्णनाथ दर्शन करने गया था. राकेश साथी को उसके घर छोड़कर बाइक से घर वापस लौट रहा था. इटौंजा माल रोड स्थित हरदा गांव के पास सामने से आ रहे बीकेटी रुखारा निवासी गौरव की बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे. हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घेाषित कर दिया. गौरव की हालत गंभीर बनी हुई है.





यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

Accident News : यूनिपोल से टकराकर कई बार पलटी कार, युवक की मौत.

लखनऊ : जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे एक तेज रफ्तार कार यूनीपोल से टकरा गई. हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई, जबकि बगल की सीट पर बैठी युवती को बाल बाल बच गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हादसा गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान चौराहे के पास हुआ. यहां चौराहे के पास डिवाइडर में मोड़ और यूनीपोल का कुछ हिस्सा निकला हुआ था. जिसे युवक नहीं देख सका और रफ्तार अधिक होने के कारण कार टकराकर पलटती चली गई.

Accident News : यूनिपोल से टकराकर कई बार पलटी कार, युवक की मौत
Accident News : यूनिपोल से टकराकर कई बार पलटी कार, युवक की मौत


लखनऊ के निरालानगर निवासी सार्थक पहवा टायर कारोबारी रमन पहवा का बेटा था. कारोबारी की सीतापुर रोड पर शिल्पी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. सार्थक पहवा (23) शनिवार को अपने दोस्त की कार लेकर गोमतीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था. लौटते वक्त रात करीब तीन बजे गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान चौराहे पर सार्थक की कार यूनीपोल में टकरा गई. टक्कर के बाद कार 50 मीटर तक पलटती चली गई. वहीं यूनीपोल टूटकर गिर गया और कार डिवाइडर में फंस गई. हादसे में सार्थक की मौत हो गई जबकि बगल की सीट पर बैठी युवती बाल बाल बच गई. वह कार का गेट खोलकर बाहर निकल गई. वहीं इकलौते बेटे मौत की सूचना पर रमन पाहवा के घर में मातम पसर गया.

यह भी पढ़ें : Lucknow Accident News : दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हादसे के तुरन्त बाद पुलिस ने सार्थक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शनिवार को सार्थक का जन्मदिन था. उसने हाल ही में मुंबई के एक निजी संस्थान से बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी. उसकी बहन खुशी भी मुंबई में पढ़ाई कर रही है. हादसे के वक्त कार में युवक की अनन्या नाम की एक दोस्त भी बैठी थी. वह जानकीपुरम की रहने वाली है. युवती ने पूछताछ में बताया कि कुछ समझ ही नहीं आया हादसा कैसे हुआ और उसकी जान कैसे बच गई.

दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

राजधानी के इटौंजा में हुए दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में लखीमपुर खीरी स्थित गोला गोकर्णनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे एक युवक की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा साथी घायल हो गया. हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल सवार युवक को भी गभीर चोटें आई हैं.

एसीपी बीकेटी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक इटौंजा कन्हईपुर निवासी राकेश यादव (22) अपने साथी के साथ लखीमपुर खीरी स्थित गोला गोकर्णनाथ दर्शन करने गया था. राकेश साथी को उसके घर छोड़कर बाइक से घर वापस लौट रहा था. इटौंजा माल रोड स्थित हरदा गांव के पास सामने से आ रहे बीकेटी रुखारा निवासी गौरव की बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे. हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घेाषित कर दिया. गौरव की हालत गंभीर बनी हुई है.





यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

Last Updated : Sep 4, 2023, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.