ETV Bharat / state

देवधार के पास खाई में लुढ़की कार, 1 की मौत - झटिंगरी-फुलाधार संपर्क मार्ग

मंडी में देवधार के पास रविवार शाम को एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

देवधार के पास खाई में लुढ़की कार
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:20 PM IST

मंडी: जिले के पधर उपमंडल के विख्यात पर्यटन स्थल फुलाधार में देवधार के पास रविवार शाम को एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक दिल्ली से आए थे. मामले में रमणीक वत्स पुत्र जयप्रकाश निवासी यूपी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. रमणीक ने बताया कि उसने फुलाधार में यहां के स्थाई निवासी लेखराम से लीज पर जमीन ली हुई है, जहां ट्रैक्टर हट बना कर अपना रोजगार शुरू किया हुआ है. उसके दो दोस्त अरुण स्वामी और दीपक चौधरी यहां घूमने के लिए दिल्ली से आए हुए थे. रमणीक ने बताया कि झटिंगरी-फुलाधार संपर्क मार्ग में वे अपने दोस्तों के साथ अपनी कार में जा रहे थे. जबकि फॉर्च्यूनर कार में संतोष कुमार गाजियाबाद और राजेश तनेजा सवार था. देवधार के पास चालक के नियंत्रण खो जाने से फॉर्च्यूनर कार लगभग दो सौ मीटर खाई में लुढ़क गई.

घटना में संतोष कुमार चालक और राजेश तनेजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. राजेश तनेजा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पधर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. वहीं, संतोष कुमार (चालक) को सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी जाने का मामला दर्ज किया है.

मंडी: जिले के पधर उपमंडल के विख्यात पर्यटन स्थल फुलाधार में देवधार के पास रविवार शाम को एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक दिल्ली से आए थे. मामले में रमणीक वत्स पुत्र जयप्रकाश निवासी यूपी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. रमणीक ने बताया कि उसने फुलाधार में यहां के स्थाई निवासी लेखराम से लीज पर जमीन ली हुई है, जहां ट्रैक्टर हट बना कर अपना रोजगार शुरू किया हुआ है. उसके दो दोस्त अरुण स्वामी और दीपक चौधरी यहां घूमने के लिए दिल्ली से आए हुए थे. रमणीक ने बताया कि झटिंगरी-फुलाधार संपर्क मार्ग में वे अपने दोस्तों के साथ अपनी कार में जा रहे थे. जबकि फॉर्च्यूनर कार में संतोष कुमार गाजियाबाद और राजेश तनेजा सवार था. देवधार के पास चालक के नियंत्रण खो जाने से फॉर्च्यूनर कार लगभग दो सौ मीटर खाई में लुढ़क गई.

घटना में संतोष कुमार चालक और राजेश तनेजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. राजेश तनेजा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पधर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. वहीं, संतोष कुमार (चालक) को सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी जाने का मामला दर्ज किया है.

Intro:मंडी। पधर उपमंडल के विख्यात पर्यटन स्थल फुलाधार की सैर करने आए दिल्ली के दो दोस्तों की फॉर्च्यूनर कार देवधार के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में एक युवक की दुखद मौत होने का समाचार है। जबकि अन्य एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसका जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। हादसा रविवार देर शाम को हुआ बताया जा रहा है। पधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
Body:रमणीक वत्स सपुत्र जयप्रकाश आरोप फ्लैट नंबर 812 इंपीरियल ब्लॉक एस्टेट सेक्टर नंबर- वैशाली गाजियाबाद यूपी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
रमणीक ने बताया कि उसने फुलाधार में यहां के स्थाई निवासी लेख राम से लीज पर जमीन ली हुई है। जहां ट्रैक्टर हट बना कर अपना रोजगार शुरू किया है। उसके दो दोस्त अरुण स्वामी और दीपक चौधरी यहां घूमने के लिए दिल्ली से आए हुए थे। झटिंगरी-फुलाधार संपर्क मार्ग में वह अपने दोस्तों के साथ अपनी कार में जा रहे थे। जबकि फॉर्च्यूनर कार में संतोष कुमार गाजियाबाद और राजेश तनेजा दूसरे वाहन में सवार था। देवधार के पास चालक के नियंत्रण खो जाने से फॉर्च्यूनर कार लगभग दो सौ मीटर खाई में लुढ़क गई। घटना में संतोष कुमार चालक और राजेश तनेजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राजेश तनेजा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पधर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है। जहां युवक का उपचार चल रहा है। वही संतोष कुमार(चालक) को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने चालक संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी जाने का मामला दर्ज किया है। अन्वेषण अधिकारी हेड कांस्टेबल जयसिंह मामले की जांच कर रहे हैं। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.