लखनऊः मेडिकल ऑफिसर बेसिक कोर्स (MOBC)-233 के समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं आर्मी मेडिकल कोर सेंटर में एक सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई. इस दौरान कैप्टन प्रभजोत सिंह को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर अधिकारी घोषित किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया.
113 युवा डॉक्टरों ने लिया हिस्सा
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि नौ सप्ताह के फाउंडेशन कोर्स में चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों को गहन युद्ध चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण प्रदान किया गया. उन्हें शांति और परिचालन क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से पालन करने के लिए सशक्त बनाया गया. 113 युवा डॉक्टरों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) के अधिकारियों ने इस सेरेमोनियल परेड में भाग लिया. इनमें 17 महिला अधिकारी, 13 वायु सेना अधिकारी, पांच नौसेना अधिकारी और 10 दंत अधिकारी शामिल हुए.
कैप्टन नरेंद्र सिंह को मिला सम्मान
उन्होंने बताया कि इस मौके पर एएमसी सेंटर और कॉलेज लखनऊ के कमांडेंट और एएमसी रिकॉर्ड्स के प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने परेड की समीक्षा की. इस अवसर पर कैप्टन प्रभजोत सिंह को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर अधिकारी घोषित किया गया और कमांडेंट की रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. कैप्टन नरेंद्र सिंह को फील्ड इवेंट्स में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी होने के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
बनाए रखें चिकित्सा कोर की परंपरा
पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह के ने बताया कि युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने पेशेवर योग्यता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए सेना चिकित्सा कोर की परंपरा को बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने अधिकारियों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पाए गए ज्ञान को आधार बनाकर और भी ज्ञान उन्नयन करने की सलाह दी. सशस्त्र बलों द्वारा प्रदान किए गए अवसरों पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया. लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने परेड के उत्कृष्ट संचालन और सावधानीपूर्वक आचरण के लिए उन सभी की सराहना की.