ETV Bharat / state

राजस्थान से लखनऊ पहुंचे परीक्षार्थियों ने किया कांग्रेस मुख्यालय का घेराव, प्रियंका से मिलने पर अड़े - lucknow latest news

राजस्थान से बड़ी संख्या में 'राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ' के बैनर तले परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. इन छात्रों का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लगातार कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी की गई, आश्वासन भी मिला, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

प्रियंका से मिलने पर अड़े
प्रियंका से मिलने पर अड़े
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:54 AM IST

लखनऊ: राजस्थान से बड़ी संख्या में 'राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ' के बैनर तले परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान करीब 200 की संख्या में परीक्षार्थियों ने कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. कांग्रेस मुख्यालय के गेट पर बैठे इन परीक्षार्थियों को समझाने का भी प्रयास जारी है.




कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे इन छात्रों का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लगातार कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी की गई, आश्वासन भी मिला, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. यही वजह है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर पहुंचे हैं.

प्रियंका से मिलने पर अड़े

प्रदर्शन करने आए परीक्षार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती हैं तब तक कांग्रेस कार्यालय के सामने से अनशन समाप्त नहीं किया जाएगा. राजस्थान से आए परीक्षार्थियों की मांग है कि रीट 2021 में 50,000 विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाए. परीक्षार्थियों की यह भी मांग है कि 2013 की नर्स भर्ती के शेष बचे पदों पर जल्द नियुक्ति की जाए. शिक्षक भर्ती 2012 में नियुक्ति दे सरकार, दिव्यांगों को विशेष शिक्षक की मांग भी इन परीक्षार्थियों की तरफ से की जा रही है. परीक्षार्थी अपने हाथ में बैनर लिए हुए जिसमें महिलाओं के हाथ में बैनर है कि 'प्रियंका गांधी न्याय करो'.


यह भी पढ़ें- पीएम आगमन को लेकर सीएम योगी आज करेंगे विश्वनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण, डिप्टी सीएम भी काशी पहुंचे

राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि लगातार राजस्थान में कांग्रेस सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की जा रही है. कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी भेंट की गई, इसके अलावा तमाम मंत्रियों से भी मुलाकात हुई लेकिन समाधान नहीं निकला. इससे पहले भी कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा चुका है. हमें उम्मीद है कि प्रियंका गांधी हमें न्याय जरूर देंगी, इसीलिए राजस्थान से चलकर परीक्षार्थी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. उनका कहना है कि इस बार जब तक मांगे मान नहीं ली जाती हैं, समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक राजस्थान वापस नहीं जाएंगे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजस्थान से बड़ी संख्या में 'राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ' के बैनर तले परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान करीब 200 की संख्या में परीक्षार्थियों ने कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. कांग्रेस मुख्यालय के गेट पर बैठे इन परीक्षार्थियों को समझाने का भी प्रयास जारी है.




कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे इन छात्रों का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लगातार कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी की गई, आश्वासन भी मिला, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. यही वजह है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर पहुंचे हैं.

प्रियंका से मिलने पर अड़े

प्रदर्शन करने आए परीक्षार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती हैं तब तक कांग्रेस कार्यालय के सामने से अनशन समाप्त नहीं किया जाएगा. राजस्थान से आए परीक्षार्थियों की मांग है कि रीट 2021 में 50,000 विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाए. परीक्षार्थियों की यह भी मांग है कि 2013 की नर्स भर्ती के शेष बचे पदों पर जल्द नियुक्ति की जाए. शिक्षक भर्ती 2012 में नियुक्ति दे सरकार, दिव्यांगों को विशेष शिक्षक की मांग भी इन परीक्षार्थियों की तरफ से की जा रही है. परीक्षार्थी अपने हाथ में बैनर लिए हुए जिसमें महिलाओं के हाथ में बैनर है कि 'प्रियंका गांधी न्याय करो'.


यह भी पढ़ें- पीएम आगमन को लेकर सीएम योगी आज करेंगे विश्वनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण, डिप्टी सीएम भी काशी पहुंचे

राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि लगातार राजस्थान में कांग्रेस सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की जा रही है. कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी भेंट की गई, इसके अलावा तमाम मंत्रियों से भी मुलाकात हुई लेकिन समाधान नहीं निकला. इससे पहले भी कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा चुका है. हमें उम्मीद है कि प्रियंका गांधी हमें न्याय जरूर देंगी, इसीलिए राजस्थान से चलकर परीक्षार्थी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. उनका कहना है कि इस बार जब तक मांगे मान नहीं ली जाती हैं, समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक राजस्थान वापस नहीं जाएंगे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.