लखनऊ: यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा में धांधली हुई है. इस भर्ती को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराई जाए. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने विधानसभा भी जाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है.
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 में सॉल्वर के सहारे परीक्षा पास करने वाले 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों को अब तक जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दूसरी ओर भर्ती में शामिल होने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पिछले एक महीने से राजधानी के इको गार्डन में धरने पर बैठे है. किसी भी प्रकार की सुनवाई न होते देख आज सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने भर्ती बोर्ड के सामने प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों ने विधानसभा जाने का भी प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि यूपी सरकार ने परीक्षा कराने के लिए जिस एजेंसी का चयन किया वो संदेह के घेरे में है. अभ्यर्थी शुभम तिवारी का दावा है कि NSIT परीक्षा एजेंसी मध्य प्रदेश समेत देश के 6 राज्यों में ब्लैक लिस्टेड है. उनके अनुसार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस कंपनी पर साढ़े तीन करोड़ का जुर्माना भी लगाया है. इसके बावजूद यूपी में इसी एजेंसी को दारोगा भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई.
पढ़ेंः VIDEO : ग्रेजुएशन की परीक्षा में किताब खोलकर खुल्लम-खुल्ला नकल, देखें वीडियो
बता दें, यूपी पुलिस में 9,534 दारोगा पदों के लिए 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर और अनुचित संसाधनों की मदद से पास होने वाले करीब 100 अभ्यर्थियों को जेल भेजा जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप