लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को यूपी बीएड 2021 प्रवेश परीक्षा (UP BEd 2021 entrance exam) का आयोजन किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में करीब 5 लाख 91 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा भले ही सुबह 9 बजे शुरू होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले यानी 8 बजे केंद्र पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस दौरान अभ्यर्थियों की सहूलियत को देखते हुए उन्हें एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है. इस परीक्षा को लेकर शासन से लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय तक के स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं.
बीएड प्रवेश परीक्षा कि राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेई ने बताया कि यह परीक्षा राज्य के समस्त 75 जनपदों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 से 5 बजे तक होगी. प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान तथा भाषा सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी एवं द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता एवं विषय सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी. प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा. निगेटिव मार्किंग की जाएगी. समस्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा केन्द्र के लिए दिए गये पांच विकल्पों में से ही केन्द्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है.
सभी जनपदों में गोपनीय सामग्री सुरक्षित रूप से पहुंच चुकी है, जिसे सम्बन्धित जनपद के कोषागार में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, जिलाविद्यालय निरीक्षक और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, नोडल समन्वयक/अधिकारी, उपनोडल समन्वयक/अधिकारी और ट्रेजरी अधिकारी की उपस्थिति में सुरक्षित रखवा दिया गया है. सभी पर्यवेक्षकों ने लखनऊ विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों का सम्यक भौतिक निरीक्षण किया. सभी परीक्षा केन्द्रों को कल दिनांक 06 अगस्त, 2021 की परीक्षा के लिए समुचित रूप से सैनिटाइज कर लॅाक करा दिया गया है और सभी केन्द्रों पर प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु कोरोना किट उपलब्ध करा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Bed Entrance Exam 2021 : इस तारीख से अभ्यर्थी कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
परीक्षा में कुल 5,91,305 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमें 2,64,294 पुरुष एवं 3,27,011 महिला अभ्यर्थी हैं. यह परीक्षा कुल 1476 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी. इस परीक्षा में 301 दृष्टि बाधित अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिनके लिये श्रुतिलेखक की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में एक नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है, जहां पर नियंत्रण कक्ष प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है, जो 75 जिलों में संपादित होने वाली परीक्षा को संचालित करने वाले जिला एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में अपना योगदान देंगे. सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 500 मीटर की परिधि अथवा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है.
इसे भी पढ़ें- यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा: 450 अभ्यर्थियों ने किए एक से अधिक आवेदन, जांच में हुआ खुलासा