ETV Bharat / state

डीएलएड में बैक पेपर फॉर्म जमा करने के लिए चक्कर काट रहे अभ्यर्थी, कॅरियर पर संकट - बेसिक शिक्षा निदेशालय

डीएलएड के विभिन्न सेमेस्टर (2018-2019) में फिर मौका दिए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि मौजूदा सत्र के सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जाना है. विभाग की ओर से पिछले सत्रों में बैक पाए छात्रों को इस सत्र के परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है.

a
a
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 11:02 AM IST

लखनऊ : डीएलएड के विभिन्न सेमेस्टर (2018-2019) में फिर मौका दिए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि मौजूदा सत्र के सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जाना है. विभाग की ओर से पिछले सत्रों में बैक पाए छात्रों को इस सत्र के परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने का मौका देने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीते कई दिनों से बेसिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं. इस संबंध में अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक व महानिदेशक शिक्षा को भी प्रत्यावेदन दिया है.

बेसिक शिक्षा निदेशक व महानिदेशक शिक्षा (Director of Basic Education and Director General Education) को प्रत्यावेदन देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2018 व 2019 सत्र में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो 4 सेमेस्टर में किसी एक सेमेस्टर के एक विषय में फेल हुए हैं. अगर उनको इस सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाता तो उनका पूरा कॅरियर बर्बाद हो जाएगा. साथ ही 2 साल की पढ़ाई के दौरान जो उन्होंने फीस दिदी है वह भी बेकार चली जाएगी. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई बार प्रत्यावेदन देकर बैक पेपर परीक्षा में शामिल करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग हर बार उनका प्रत्यावेदन लेकर परीक्षा कराने का आश्वासन ही देता आ रहा है.

अपनी समस्या बताता अभ्यर्थी.

पुलिस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Basic Education) का कहना है कि बैक पेपर परीक्षा कराने को लेकर कुछ छात्र इलाहाबाद हाई कोर्ट चले गए हैं. ऐसे में विभाग केवल इन अभ्यर्थियों का प्रत्यावेदन ले रहा है. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि डीएलएड के दो सत्रों में करीब 8 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं. जो एक एक विषय में बैक होने के कारण कोर्स पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वह दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रैगिंग के चार महीने बाद लोहिया विधि विवि के छात्रों का निलंबन, आदेश के विरोध में उतरे छात्र

लखनऊ : डीएलएड के विभिन्न सेमेस्टर (2018-2019) में फिर मौका दिए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि मौजूदा सत्र के सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जाना है. विभाग की ओर से पिछले सत्रों में बैक पाए छात्रों को इस सत्र के परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने का मौका देने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीते कई दिनों से बेसिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं. इस संबंध में अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक व महानिदेशक शिक्षा को भी प्रत्यावेदन दिया है.

बेसिक शिक्षा निदेशक व महानिदेशक शिक्षा (Director of Basic Education and Director General Education) को प्रत्यावेदन देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2018 व 2019 सत्र में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो 4 सेमेस्टर में किसी एक सेमेस्टर के एक विषय में फेल हुए हैं. अगर उनको इस सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाता तो उनका पूरा कॅरियर बर्बाद हो जाएगा. साथ ही 2 साल की पढ़ाई के दौरान जो उन्होंने फीस दिदी है वह भी बेकार चली जाएगी. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई बार प्रत्यावेदन देकर बैक पेपर परीक्षा में शामिल करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग हर बार उनका प्रत्यावेदन लेकर परीक्षा कराने का आश्वासन ही देता आ रहा है.

अपनी समस्या बताता अभ्यर्थी.

पुलिस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Basic Education) का कहना है कि बैक पेपर परीक्षा कराने को लेकर कुछ छात्र इलाहाबाद हाई कोर्ट चले गए हैं. ऐसे में विभाग केवल इन अभ्यर्थियों का प्रत्यावेदन ले रहा है. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि डीएलएड के दो सत्रों में करीब 8 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं. जो एक एक विषय में बैक होने के कारण कोर्स पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वह दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रैगिंग के चार महीने बाद लोहिया विधि विवि के छात्रों का निलंबन, आदेश के विरोध में उतरे छात्र

Last Updated : Nov 11, 2022, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.