लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इस प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अब 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को इसकी जानकारी जारी दी गई. फिलहाल प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो पाया है.
इन पाठ्यक्रमों को भी किया गया शामिल
बीटेक कॉमन, बीटेक बायोटेक और बीटेक एग्रीकल्चर की अहर्ता मिलती-जुलती है. इसलिए इन कोर्सों को भी यूपीसीईटी में शामिल कर आवेदन लिए जा रहे हैं. यह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देश भर के 61 शहरों में आयोजित की जाएगी.
ऐसे कई बार बढ़ चुका है कार्यक्रम
यह प्रवेश परीक्षा पहले 16 मई को प्रस्तावित किया गया था, लेकिन लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए डेट बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया. यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाओं को देखते हुए आवेदन की तिथी बढ़ाकर 8 जून कर दिया गया था. नए कार्यक्रम के तहत अब 6 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: TET परीक्षा में धांधली के आरोप में दो टीचरों पर गिरी गाज
UPCET कब होगा नहीं पता
यूपीटीईटी के लिए आवेदन की तिथि को लगातार बढ़ाया जा रहा ह, लेकिन इसकी परीक्षा कब होगी इसके बारे में अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तस्वीर साफ नहीं की गई है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनडीए की तरफ से किया जा रहा है. परीक्षा से लेकर आखिरी तक की काउंसलिंग में एनडीए की सहभागिता रहेगी.