ETV Bharat / state

आर्ट्स कॉलेज में एमएफए द्वितीय वर्ष की रद्द परीक्षा 6 अप्रैल को, प्राचार्य ने अब तक नहीं दिया नोटिस का जवाब - MFA Arts College of Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान पेपर में गड़बड़ी पाए जाने पर एमएफए द्वितीय वर्ष की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन गुरुवार को वह परीक्षा फिर से करा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 1:37 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में आर्ट्स कॉलेज में एमएफए की परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई थी. बीते शुक्रवार को द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र में जो सवाल पूछे गए थे. वहीं, सवाल अगले दिन शनिवार को एमएफए प्रथम वर्ष की पहली पाली में परीक्षा में भी छात्रों से पूछ लिया गया. इसके बाद छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर बवाल किया था. छात्रों के बवाल के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उस दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया था. अब विश्वविद्यालय प्रशासन उस डेट की परीक्षा गुरुवार 6 अप्रैल को आयोजित करा रहा है.

बता दें कि परीक्षा में लगातार सामने आ रही खामियों के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने से बच रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह हुए कई परीक्षा में अब तक प्रश्न पत्र को लेकर काफी गलतियां सामने आ चुकी हैं.

नोटिस का नहीं दिया जवाबः इस पूरे मामले पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रतन कुमार को दो नोटिस जारी किया था. नोटिस के जवाब देने के लिए तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी उन्होंने अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन को इसका जवाब नहीं सौंपा है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया था कि पेपर बनाने से लेकर उसके मॉडरेशन तक को जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इकोनॉमिक्स पेपर में भी गड़बड़ीः बता दें कि सोमवार को पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा में भी पेपर गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था. सोमवार को आयोजित हुए बीए के पांचवें सेमेस्टर इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स पेपर में एक ही सवाल दो बार पूछ लिया गया. इसके अलावा पांचवे सेमेस्टर के दूसरे प्रश्न पत्र में टेबल तक नहीं बनाया गया था.

ये भी पढ़ेंः IPL में योगी इफेक्ट : लखनऊ के मैचों में चीयर गर्ल्स गायब, चौके-छक्कों पर नहीं होगा डांस

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में आर्ट्स कॉलेज में एमएफए की परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई थी. बीते शुक्रवार को द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र में जो सवाल पूछे गए थे. वहीं, सवाल अगले दिन शनिवार को एमएफए प्रथम वर्ष की पहली पाली में परीक्षा में भी छात्रों से पूछ लिया गया. इसके बाद छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर बवाल किया था. छात्रों के बवाल के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उस दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया था. अब विश्वविद्यालय प्रशासन उस डेट की परीक्षा गुरुवार 6 अप्रैल को आयोजित करा रहा है.

बता दें कि परीक्षा में लगातार सामने आ रही खामियों के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने से बच रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह हुए कई परीक्षा में अब तक प्रश्न पत्र को लेकर काफी गलतियां सामने आ चुकी हैं.

नोटिस का नहीं दिया जवाबः इस पूरे मामले पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रतन कुमार को दो नोटिस जारी किया था. नोटिस के जवाब देने के लिए तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी उन्होंने अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन को इसका जवाब नहीं सौंपा है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया था कि पेपर बनाने से लेकर उसके मॉडरेशन तक को जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इकोनॉमिक्स पेपर में भी गड़बड़ीः बता दें कि सोमवार को पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा में भी पेपर गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था. सोमवार को आयोजित हुए बीए के पांचवें सेमेस्टर इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स पेपर में एक ही सवाल दो बार पूछ लिया गया. इसके अलावा पांचवे सेमेस्टर के दूसरे प्रश्न पत्र में टेबल तक नहीं बनाया गया था.

ये भी पढ़ेंः IPL में योगी इफेक्ट : लखनऊ के मैचों में चीयर गर्ल्स गायब, चौके-छक्कों पर नहीं होगा डांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.