लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 'मच्छर पर वार' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को डेंगू सहित अन्य बीमरियों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. रविवार को मायावती कॉलोनी तकरोही में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
रविवार को कोविड-19 और डेंगू के खिलाफ जनसम्पर्क अभियान, एण्टी लार्वा दवाओं का छिडकाव, साफ-सफाई, फॉगिंग के लिए अभियान चलाया गया. इसके साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन की गतिविधियों का आयोजन भी हुआ. इसमें नगर मलेरिया इकाई, नगर निगम, जिला मलेरिया इकाई, स्वयंसेवी संस्थाओं और खुर्रम नगर स्वास्थ्य इकाई ने हिस्सा लिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ कोविड-19 और डेंगू के प्रति जागरूक किया.
मायावती कॉलोनी में हुआ 67 व्यक्तियों का परीक्षण
मेडिकल मोबाइल वैन ने मायावती कॉलोनी तकरोही में 67 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की. क्षेत्रीय एएनएम और आशा ने 10 बच्चों का टीकाकरण किया और परिवार नियोजन के साधन भी वितरित किए. स्वास्थ विभाग की टीमों ने 2,315 घरों और अन्य स्थानों पर मच्छरों की स्थितियों का सर्वेक्षण किया. इस दौरान 12 स्थानों पर मच्छर के पनपने कि स्थितियां मिलीं. इसके बाद आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया.
4 मरीज मिले डेंगू पॉजिटिव
जनपद में 4 मरीज डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले. ये मरीज इंदिरा नगर, अलीगंज, चिनहट आदि क्षेत्रों में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोर्स रिडक्शन और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की. बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू मरीजों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चला रहा है.