लखनऊः एन्टी भू माफिया अभियान में जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण बड़ी कार्रवाई कर रहा है. सदर तहसील के बहादुरपुर गांव में गुरुवार को 56,834 वर्ग फुट सीलिंग भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. तहसील प्रशासन द्वारा अवमुक्त कराई गई संपत्ति की कीमत 3 करोड़ 6 लाख 62 हजार 600 रुपये आंकी गई है. अभियान में तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक लगभग 51 करोड़ 38 लाख 84 हजार 200 रुपये मूल्य की 36.216 हेक्टेयर भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है.
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एलडीए श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा गुरुवार को अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निर्देश दिया गया था. इसी के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने प्रभावी कार्रवाई की. उक्त अभियान के तहत ग्राम-बहादुरपुर में लगभग 56,834 वर्ग फुट सीलिंग भूमि पर बिल्डर द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर प्राधिकरण द्वारा कब्जा लिया गया. इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2000.00 रुपये प्रति वर्गफुट बताया जा रहा है.
तहसीलवार अवमुक्त कराई गई भूमि का विवरण
- सदर 2.671 हे. मूल्य 7 करोड़ 75 लाख
- मोहनलालगंज 7.721 हे. मूल्य 3 करोड़ 1 लाख 95 हजार 8 सौ
- मलिहाबाद 12.378 हे. मूल्य 9 करोड़ 74 लाख 54 हज़ार 4 सौ
- बीकेटी 8.982 हे. मूल्य 18 करोड़ 61 लाख 72 हज़ार
- सरोजनीनगर 4.464 हे. मूल्य 12 करोड़ 25 लाख 62 हज़ार
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष लविप्रा. द्वारा निरंतर अभियान जारी रखते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश हैं. डीएम ने कहा है कि शासकीय जमीनों पर नियम विरुद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को संरक्षित रकिया जाए.