ETV Bharat / state

घर पर पहुंची बुलावा पर्ची, 21 जून को लगेगी कोरोना वैक्सीन - लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. इसके लिए प्लानिंग भी की जा रही है. वहीं, अब घर-घर टीका के लिए बुलावा पर्ची पहुंच गई है. 21 जून से पर्ची वालों को कोरोना वैक्सीन लगेगी.

घर पर पहुंची बुलावा पर्ची
घर पर पहुंची बुलावा पर्ची
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:24 AM IST

लखनऊ: राज्य में अगले माह से तीन गुना टीकाकरण होगा. इसको लेकर तैयारियों को परखा जाएगा. शुक्रवार को घरों में बुलावा पर्ची दी गईं. वैक्सीन की फैली अफवाहों को लेकर सजग किया गया. 21 जून से पर्ची वालों को वैक्सीन लगेगी.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार तक 2 करोड़ 46 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगी. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका आधे से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. वहीं जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ की डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स तक को ट्रेनिंग दी गई है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल चेलगा. वहीं सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

जागरूक अभियान शुरू
महाभियान की गाइड लाइन जनपदों में भेज दी गई है. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्यौरा जुटाया जाएगा. आबादी व भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनेगा. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप टीका को लेकर जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. 17 से 19 जून तक जागरूकता प्रसार अभियान चलेगा. 21 जून से ट्रायल शुरू होगा. यह 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. लखनऊ में भी गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम टीम द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें-आज से घर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन के लिए बुलावा पर्ची

राजधानी में तीन केंद्रों पर ट्रॉयल
सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक लखनऊ में मोहनलाल गंज, गोसाईगंज, एनके रोड पर महाअभियान का ट्रायल होगा. शुक्रवार को इन सेंटरों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बुलावा पर्ची बांटी गई. तय तारीख पर पहुंचने वाले लाभार्थी का सेंटर पर ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीका लगाया जाएगा.

यह है ट्रायल की योजना

क्लस्टर संख्याजागरूकता प्रसारटीकाकरण
117 से 19 जून21 से 22 जून
219 से 22 जून 23 से 24 जून
322 से 24 जून 25 से 26 जून
424 से 26 जून28 से 30 जून

यूपी में वैक्सीन वेस्टेज एक फीसद से कम
यूपी में वैक्सीन वेस्टेज एक फीसद से कम हो गई है। यहां टीके की कुल खराबी सिर्फ 0.89 फीसद है. इसमें कोविशील्ड 0.92 फीसद खराब हुई। वहीं को वैक्सीन 0.87 फीसद खराब हुई.

लखनऊ: राज्य में अगले माह से तीन गुना टीकाकरण होगा. इसको लेकर तैयारियों को परखा जाएगा. शुक्रवार को घरों में बुलावा पर्ची दी गईं. वैक्सीन की फैली अफवाहों को लेकर सजग किया गया. 21 जून से पर्ची वालों को वैक्सीन लगेगी.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार तक 2 करोड़ 46 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगी. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका आधे से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. वहीं जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ की डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स तक को ट्रेनिंग दी गई है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल चेलगा. वहीं सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

जागरूक अभियान शुरू
महाभियान की गाइड लाइन जनपदों में भेज दी गई है. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्यौरा जुटाया जाएगा. आबादी व भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनेगा. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप टीका को लेकर जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. 17 से 19 जून तक जागरूकता प्रसार अभियान चलेगा. 21 जून से ट्रायल शुरू होगा. यह 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. लखनऊ में भी गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम टीम द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें-आज से घर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन के लिए बुलावा पर्ची

राजधानी में तीन केंद्रों पर ट्रॉयल
सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक लखनऊ में मोहनलाल गंज, गोसाईगंज, एनके रोड पर महाअभियान का ट्रायल होगा. शुक्रवार को इन सेंटरों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बुलावा पर्ची बांटी गई. तय तारीख पर पहुंचने वाले लाभार्थी का सेंटर पर ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीका लगाया जाएगा.

यह है ट्रायल की योजना

क्लस्टर संख्याजागरूकता प्रसारटीकाकरण
117 से 19 जून21 से 22 जून
219 से 22 जून 23 से 24 जून
322 से 24 जून 25 से 26 जून
424 से 26 जून28 से 30 जून

यूपी में वैक्सीन वेस्टेज एक फीसद से कम
यूपी में वैक्सीन वेस्टेज एक फीसद से कम हो गई है। यहां टीके की कुल खराबी सिर्फ 0.89 फीसद है. इसमें कोविशील्ड 0.92 फीसद खराब हुई। वहीं को वैक्सीन 0.87 फीसद खराब हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.