लखनऊ : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने खुद पर ही बनाए गए भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री समर्थकों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. डॉ. संजय निषाद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह समर्थकों से भगवान के रूप में खुद की पूजा कराते हैं तो कभी विवादित बयानबाजी करते हैं.
डॉ. निषाद पर तैयार किया गया है गाना : डॉ. संजय निषाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मत्स्य पालन मंत्री हैं. उनके समर्थक चाहते हैं कि संजय निषाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बन जाएं, इसलिए डॉ. निषाद के लिए खास तौर पर एक गाना 'सीएम बनावा डॉ. संजय निषाद के' तैयार किया गया है. इसमें मंत्री को सीएम बनाने की बात कही जा रही है. डीजे पर बज रहे इसी गाने पर मंत्री समर्थकों के साथ डांस करते नजर आए. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि मंत्री ने तमाम ऐसे विवादित बयान दिए हैं जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा में रहे.
डॉ. संजय निषाद के विवादित बयान : डॉ. संजय निषाद ने एक बार बयान दिया था कि भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र ही नहीं थे. खीर खाने से कोई भी महिला गर्भवती नहीं हो सकती, इसलिए श्रृंगी ऋषि की तरफ से दी गई खीर से भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र कैसे हो सकते हैं? इस बयान को लेकर खासी चर्चा हुई थी. सितंबर में जब घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था तब भी संजय निषाद ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर एरिया पाकिस्तान वाला है तो बक्से जब खुलते हैं तो लगता है पाकिस्तान जीत रहा है और जब एरिया हमारे लोगों का आ जाता है तो पता चलता है कि वह गायब हो जाते हैं. पाकिस्तान के एरिया पर उन्होंने कहा कि वहां सपा के वोट हैं. इस पर सपा ने खूब आपत्ति जताई थी. एक बार अपने ही कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने बयान दे डाला था कि कार्यकर्ताओं को गधे और कुत्ते से सीखना चाहिए. हमारे पास निषाद गुहराज महाराज का खून है लेकिन पिछली सरकारों ने इस खून को सुला दिया था. इसे पौवा पिलाकर बेहोश कर दिया था. प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में निषाद राज के किले में बनी मस्जिद को लेकर संजय निषाद ने विवादित बयान दिया था. कहा था अगर उसे नहीं हटाया गया तो निषाद समुदाय उसे गंगा में फेंक देगा. मुसलमान को इस मस्जिद को यहां से खुद हटा लेना चाहिए. एक ये बयान भी उनका काफी विवादों में रहा था कि जालीदार टोपी वाले जाली लोगों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें : गुटखा खाकर पीक मारती है पत्नी, अब नहीं रहना साथ, खुद खरीद कर लाती है, घर के हर कोने में थूकती है