लखनऊ: कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने मोहनलालगंज ब्लॉक से राजधानी के 8 ब्लॉकों में मनरेगा के तहत शुरू हो रहे 315 कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही साथ ब्लॉक में बनाई गई औषधि वाटिका का उद्घाटन भी किया. कैबिनेट मंत्री ने मोहनलालगंज ब्लॉक से जुड़ी बैंक महिला मित्र महिलाओं को लैपटॉप का भी वितरण किया. वहीं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी कार्यक्रम में आईं महिलाओं को जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश भर में ग्राम्य विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर लोगों को उसका लाभ दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हम और बेहतर काम करेंगे और महिलाओं से जुड़ी नई योजनाएं भी प्रदेश भर में लागू की जाएंगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके. वहीं मंत्री ने अपने मंत्रालय से जुड़े हुए अधिकारी व कर्मचारियों को भी बधाई देते हुए कहा कि योजनाओं को लागू करने में अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत है, जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं.