लखनऊ: प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लगातार मंदिर दौरे पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंदिर पर विश्वास करती है और जिस तरह से अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर विश्वास व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व को स्वीकार कर भगवान के घर जा रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करता हूं.
दरअसल, राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकों के मध्य साझीदारी और प्रदेश के स्वयं सहायता समूह को बैंक क्रेडिट लिंकेज का वितरण किया गया. इसके माध्यम से ग्रामीण अंचल की महिलाओं को ग्रामीण विकास विभाग आत्मनिर्भर बना रहा है. इस कार्यक्रम में ग्राम विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह व प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:- मुख्तार अंसारी को UP की जेल में किया जाएगा शिफ्ट, फैसले का BJP ने किया स्वागतअलीगढ़, उत्तर प्रदेश
प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन प्रदेश के सभी जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों के 48 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को 4.54 लाख स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामाजिक व वित्तीय समावेशन द्वारा रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. इस अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व बैंकों के मध्य साझेदारी और प्रदेश के 50,665 स्वयं सहायता समूह को 607 करोड़ बैंक क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से ऋण दिया गया.
गरीबी उन्मूलन की दिशा में सराहनीय प्रयास
ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि प्रदेश में 48 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवारों को एक ढांचागत संस्था के रूप में 4.54 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह, 20,100 ग्राम संगठनों व 10 संकुल स्तरीय संघों के माध्यम से आच्छादित किया जा चुका है, जो कि गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है और आने वाले दिनों में इसका फायदा और अधिक महिलाओं को मिलेगा. कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.