लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने चारबाग स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी समाज के सभी लोगों को एक ही विचार धारा में बांधना चाहते थे.
- आज पूरे देश में प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जू की पुण्यतिथि मनाई जा रही है.
- उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
- कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय देश का विकास चाहते थे.
- उन्होंने समाज के सभी लोगों को एक विचारधारा में बांधने का प्रयास किया था.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: AAP ने दिल्ली के चुनाव नतीजे देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- जीतेंगे प्रचंड बहुमत से
आज पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है. इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. दीनदयाल उपाध्याय जी समाज के सभी तबके के लोगों व निर्धन लोगों को एक सूत्र में बांधना चाहते थे. मौजूदा सरकार उनके सपनों को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रही है. समाज के सभी लोगों को उनकी विचारधारा का पालन करना चाहिए.
-बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री