लखनऊ: कल अगर आप कहीं भी जाने के लिए कैब के भरोसे बैठेंगे तो आपकी उम्मीद को झटका लगेगा. आप चाहकर भी कैब की बुकिंग नहीं करा पाएंगे. कैब का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर कैब चालक सोमवार को कार्य बहिष्कार करेंगे. कैब ओनर्स चालक वेलफेयर समिति के अध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि 18 अप्रैल से ओला-उबर कैब चालक कोई बुकिंग नहीं लेंगे. इस दौरान सभी कैब चालक स्मृति उपवन में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को मामले की सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
लखनऊ में तकरीबन सात हजार से अधिक एप आधारित वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. एप के माध्यम से बुकिंग कराकर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. टैक्सी कंपनियों की ओर से बुकिंग में सात फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसका फायदा टैक्सी चालकों और मालिकों को नहीं मिल रहा है. इसी के चलते सोमवार से कैब टैक्सियों का किराया 20 रुपये के बजाय 25 रुपये प्रति किलोमीटर किए जाने की मांग की जा रही है.
इसी मांग को लेकर कैब चालक कार्य बहिष्कार करेंगे. कैब चालकों की नाराजगी है कि सीएनजी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है जबकि कैब का किराया काफी कम है. ऐसे में कैब चालकों को काफी घाटा हो रहा है. ऐसा ही रहा तो कैब चालक भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे. तत्काल कैब के किराए में बढ़ोतरी करनी चाहिए.
डीजल पेट्रोल के साथ ही लखनऊ में सीएनजी के दामों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. यही वजह है कि चालक ओला और उबर के किराए में भी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. कहीं सुनवाई ना होने पर अब कार्यवाहक बहिष्कार करने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप