लखनऊ : कुछ महीने पहले राजधानी लखनऊ में एक लड़की से 22 थप्पड़ खाने वाले कैब चालक सआदत अली ने राजनीति में एंट्री की है. सआदत अली सोमवार को शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (pragatisheel samajwadi party) में शामिल हो गया है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जरार हुसैन ने कैब चालक सआदत अली को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर कई अन्य युवकों ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
दरअसल, कुछ महीने पहले कैब संचालक सआदत अली को एक लड़की ने 22 थप्पड़ मारे थे. लड़की से थप्पड़ खाने के बाद सआदत अली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था. थप्पड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आज वही कैब ड्राइवर सहादत अली ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (pragatisheel samajwadi party) ज्वाइन कर ली है. पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह पुरुषों के हक के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेंगे, इसीलिए चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- PM-CM की फोटो पर ओमप्रकाश राजभर का निशाना, कहा- BJP- भारतीय ड्रामा पार्टी है
सआदत अली का कहना था वह पुरुषों के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेगा, क्योंकि पुरुषों के बारे में कोई नहीं सोचता है. कैब संचालक सआदत अली ने थप्पड़ वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे मेरे मामले में आज तक न्याय नहीं मिला है. दरअसल, कुछ महीने पहले राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में एक लड़की ने कैब चालक सआदत अली को कुछ विवाद के बाद, कुछ सेकेंड में ही 22 थप्पड़ जड़ने का काम किया था. इसके बाद सोशल मीडिया में उसकी काफी चर्चा हुई थी. थप्पड़ खाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप