लखनऊ: यूपी पुलिस का सी प्लान एप ने एक लापता लड़के को उसके परिजनों से मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पिछले 2 महीनों से विक्षिप्त अवस्था में भटक रहे एक लड़के को लखनऊ पुलिस ने सी प्लान एप के द्वारा उसके परिजनों से मिलाया है. अपने भाई को 2 महीने के बाद पाकर बड़े भाई ने उसे गले लगाया लिया और फूट-फूट कर रोने लगा. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों की आखें नम हो गईं.
कभी-कभी तकनीक जनकल्याण के लिए कुछ इस प्रकार से उपयोगी साबित होती है, जिसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी से आया है. करीब 2 महीनों से मोहनलालगंज इलाके में एक लड़का विक्षिप्त परिस्थितियों में टहल रहा था. जिसे देख मोहनलाल गंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव ने उसका पता लगाने की कोशिश की.
पुलिस के कई बार के प्रयास के बाद उससे उसका नाम व पता जानना चाहा तो उसने अपने गांव का नाम गडरहा बताया. एसआई ने यूपी पुलिस के सी चालान एप में गांव का नाम लिख वहां के प्रबुद्ध लोगों तक संपर्क किया गया. जिसके माध्यम से लड़के के परिजनों तक पहुंचा जा सका.
लखनऊ पुलिस ने उन्नाव पुलिस से संपर्क कर जब मनोज को उसके भाई जितेंद्र से मिलाया तो जितेंद्र अपनी भावनाओं को रोक ना सके. वह बीच सड़क पर उसे गले लगा कर फूट-फूट कर रोने लगे. वहीं, साथ ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए. जितेंद्र ने बताया कि उसका भाई मनोज मंदबुद्धि है, लेकिन घर का लाडला था. दो महीने पहले अचानक घर से गायब हो गया तो उन्नाव के अचलगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. तब से ही उसकी मां ने खाना पीना सब छोड़ दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप