लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 07:00 से शाम 6:00 बजे तक करीब 41 लाख मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग ने उपचुनाव में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता रखने के लिए भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स ऑब्जर्वर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया है.
11 सीटों के लिए 11 सामान्य प्रेक्षक, 11 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. वहीं 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 520 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई हैं. 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 21,584 मतदान कर्मियों को भी लगाया गया है. मतदान के लिए 5,435 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट लगाई गई है. मतदान के लिए 5,435 बैलट यूनिट वीवीपैट तैयार किए गए हैं. चुनाव आयोग ने 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में करीब 429 संवेदनशील मतदेय स्थल चिन्हित किए हैं, जहां पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी. मतदान के समय जिससे कहीं कोई समस्या आए तो वह रिकॉर्ड की जा सके.
इन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव-
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर जहां चुनाव हो रहे हैं. उनमें लखनऊ की कैंट, गंगोह, रामपुर इगलास सुरक्षित, गोविंद नगर कानपुर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर सुरक्षित, जलालपुर व बल्हा, सुरक्षित व घोसी सीट शामिल हैं.