लखनऊ : सरोजनी नगर के व्यापारी अविनाश सिंह की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद उसे पेड़ पर टांग दिया गया. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. व्यापारी के कमर पर भी चोट के निशान मिले हैं. रविवार को लापता व्यापारी अविनाश सिंह (38) का शव दारोगा खेड़ा के नहर किनारे फंदे पर लटका मिला था. पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही थी लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.
बता दें कि, सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने उसकी फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है. व्यापारी के घर से निकलने और उनसे मिलने आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि, शनिवार की देर रात व्यापारी अविनाश जब फैक्ट्री से वापस घर नहीं लौटे तो पत्नी ने पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके अगले दिन रविवार को उनका शव सरोजनी नगर के नहर किनारे फंदे पर लटका मिला था. पुलिस कमिश्नर ने इस घटना के संबंध में तत्काल जांच कर खुलासा करने का दावा किया था. वहीं 72 घंटे में इस हत्या का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश लखनऊ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.