ETV Bharat / state

बस अड्डे अलर्ट पर, आलमबाग और कैसरबाग से श्रमिकों को लेकर गई 52 बसें

अलग-अलग राज्यों से ट्रेनों और बसों से पहुंच रहे श्रमिकों की भीड़ बस अड्डे पर जुटी रही. श्रमिकों की भीड़ ज्यादा देख मौके पर बसें मंगवाई. मंगलवार को सबसे ज्यादा 23 बसें आलमबाग बस अड्डे से गोरखपुर, वाराणसी और सुलतानपुर भेजी गई. ऐसे में बस अड्डे पर श्रमिकों की जुट रही भीड़ को देखते हुए लखनऊ के सभी बस अड्डे अलर्ट पर कर दिए गए.

लखनऊ बस स्टेशन.
लखनऊ बस स्टेशन.
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:08 PM IST

लखनऊः कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर तैनात कर्मियों को आने वाले यात्रियों की पल-पल की सूचना देने के आदेश दिए गए हैं. ये आदेश क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने कर्मियों को दिए हैं. ताकि श्रमिकों की भीड़ बढ़े तो कार्यशालाओं से अतिरिक्त बसें मंगाकर श्रमिकों को भेजा जा सके.

300 बसें अरक्षित करने के निर्देश दिए गए

बस अड्डों पर लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए 300 बसें अरक्षित करके रखी गई हैं. रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि जिला प्रशासन के यहां से काफी संख्या में श्रमिकों को पलायन की सूचना मिली है. इसी के मद्देनजर अतिरिक्त बसों के इंतजार करने के लिए कहा गया है.

चार बस अड्डे से भेजे गए तीन हजार लोग

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि सबसे ज्यादा यात्री आलमबाग बस अड्डे से भेजे गए. जहां 21 बसें गोरखपुर, वाराणसी और सुलतानपुर भेजा गया है. इसके अलावा कैसरबाग बस अड्डे से सबसे ज्यादा यात्री बलरामपुर और गोंडा के थे. इन यात्रियों को एक घंटे रोककर गंतव्य की ओर भेजा गया. क्योंकि बसें कम थीं.

इसे भी पढ़े- सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

अब रेलवे स्टेशन से सीधे भेजे जाएंगे श्रमिक

श्रमिकों की बस अड्डे पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए अब सीधे रेलवे स्टेशन से बसें संचालित करने की तैयारी है. जिसके मद्देनजर श्रमिक स्टेशन पर उतरेंगे तो सीधे उन्हें उनके जनपद तक बसों से भेजा जाएगा. ये तैयारी पूर्व में कोविड काल के दौरान की गई थी. जिसका नजीता बेहतर रहा.

लखनऊः कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर तैनात कर्मियों को आने वाले यात्रियों की पल-पल की सूचना देने के आदेश दिए गए हैं. ये आदेश क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने कर्मियों को दिए हैं. ताकि श्रमिकों की भीड़ बढ़े तो कार्यशालाओं से अतिरिक्त बसें मंगाकर श्रमिकों को भेजा जा सके.

300 बसें अरक्षित करने के निर्देश दिए गए

बस अड्डों पर लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए 300 बसें अरक्षित करके रखी गई हैं. रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि जिला प्रशासन के यहां से काफी संख्या में श्रमिकों को पलायन की सूचना मिली है. इसी के मद्देनजर अतिरिक्त बसों के इंतजार करने के लिए कहा गया है.

चार बस अड्डे से भेजे गए तीन हजार लोग

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि सबसे ज्यादा यात्री आलमबाग बस अड्डे से भेजे गए. जहां 21 बसें गोरखपुर, वाराणसी और सुलतानपुर भेजा गया है. इसके अलावा कैसरबाग बस अड्डे से सबसे ज्यादा यात्री बलरामपुर और गोंडा के थे. इन यात्रियों को एक घंटे रोककर गंतव्य की ओर भेजा गया. क्योंकि बसें कम थीं.

इसे भी पढ़े- सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

अब रेलवे स्टेशन से सीधे भेजे जाएंगे श्रमिक

श्रमिकों की बस अड्डे पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए अब सीधे रेलवे स्टेशन से बसें संचालित करने की तैयारी है. जिसके मद्देनजर श्रमिक स्टेशन पर उतरेंगे तो सीधे उन्हें उनके जनपद तक बसों से भेजा जाएगा. ये तैयारी पूर्व में कोविड काल के दौरान की गई थी. जिसका नजीता बेहतर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.