ETV Bharat / state

Bus Fire In Lucknow : अधिकारियों को नहीं पता कैसे लगी बस में आग, फिलहाल जांच जारी - आलमबाग डिपो की बस

बता दें कि बीते दिनों यूपी के चारबाग में बस अड्डे में खड़ी आलमबाग डिपो की बस अचानक आग (Bus Fire In Lucknow) लग गई थी, इस घटना से बस स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:03 AM IST

लखनऊ : चारबाग बस स्टेशन पर शनिवार देर रात आलमबाग डिपो की बस में आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बस में आग लगने का सही कारण क्या है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अधिकारियों के ही अलग-अलग तर्क सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) का कहना है कि तकनीकी खराबी आग लगने की वजह नहीं लग रही, वहीं आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी है. फिलहाल, अधिकारी अभी भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में ही जुटे हुए हैं.

शनिवार रात को बस में आग लगने की घटना की जांच के लिए रविवार को मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) आरएन वर्मा पहुंचे. उन्होंने जली हुई बस का इंस्पेक्शन किया, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे बस में आग लग सकती थी. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं लग रहा है कि बस में किसी तकनीकी खामी की वजह से आग लगी है. बस की बैटरी की लीड निकली हुई थी. तार भी दूर ही थे तो शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बिल्कुल भी नजर नहीं आती है. आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश पांडेय का कहना है कि बस में आग लगने का और कारण नजर नहीं आता है. ऐसे में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी होगी. दोनों अधिकारियों के तर्क अलग-अलग हैं, लेकिन प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) आरएन वर्मा ने आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और चारबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से पूरी पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं. सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. अब दोनों अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आग लगने की घटना के कारणों का पता लगाएंगे.


आलमबाग डिपो की जिस बस में आग लगी उसका फायर एक्सटिंग्विशर सही था या नहीं, बस में सही से टेपिंग हुई थी या नहीं, बस के तार कटे थे या सही थे, इसकी भी जानकारी अधिकारियों को नहीं है. ऐसे में बसों में आग लगना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ें : Road Accident : लखनऊ में डंपर ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, 4 घायल, FIR

लखनऊ : चारबाग बस स्टेशन पर शनिवार देर रात आलमबाग डिपो की बस में आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बस में आग लगने का सही कारण क्या है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अधिकारियों के ही अलग-अलग तर्क सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) का कहना है कि तकनीकी खराबी आग लगने की वजह नहीं लग रही, वहीं आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी है. फिलहाल, अधिकारी अभी भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में ही जुटे हुए हैं.

शनिवार रात को बस में आग लगने की घटना की जांच के लिए रविवार को मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) आरएन वर्मा पहुंचे. उन्होंने जली हुई बस का इंस्पेक्शन किया, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे बस में आग लग सकती थी. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं लग रहा है कि बस में किसी तकनीकी खामी की वजह से आग लगी है. बस की बैटरी की लीड निकली हुई थी. तार भी दूर ही थे तो शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बिल्कुल भी नजर नहीं आती है. आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश पांडेय का कहना है कि बस में आग लगने का और कारण नजर नहीं आता है. ऐसे में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी होगी. दोनों अधिकारियों के तर्क अलग-अलग हैं, लेकिन प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) आरएन वर्मा ने आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और चारबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से पूरी पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं. सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. अब दोनों अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आग लगने की घटना के कारणों का पता लगाएंगे.


आलमबाग डिपो की जिस बस में आग लगी उसका फायर एक्सटिंग्विशर सही था या नहीं, बस में सही से टेपिंग हुई थी या नहीं, बस के तार कटे थे या सही थे, इसकी भी जानकारी अधिकारियों को नहीं है. ऐसे में बसों में आग लगना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ें : Road Accident : लखनऊ में डंपर ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, 4 घायल, FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.