ETV Bharat / state

जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने किया हंगामा - लखनऊ में जमीन पर कब्जा

यूपी के लखनऊ में पांच बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने गार्ड के साथ मारपीट की है. वहीं प्रोपर्टी डीलर का कहना है कि दबंग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन को कब्जाना चाहते हैं. पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

थाना ठाकुरगंज
थाना ठाकुरगंज
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 8:54 PM IST

लखनऊः ठाकुरगंज थाना क्षेत्र कैम्पवबेल रोड पर पांच बीघा बेशकीमती जमीन पर कब्जाधारी को लेकर बुधवार शाम को दबंगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान दबंगों ने गार्ड के साथ मारपीट भी. यही नहीं दबंगों ने गेट तोड़ने का प्रयास करते हुए हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी.

वकीलों के साथ पहुंचे कब्जाधारी
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पवबेल रोड पर स्थित एमडी लान और जेएस लान के करीब पांच बीघा बेशकीमती जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दबंग बुधवार दोपहर वकीलो के झुन्ड के साथ पहुंचे. जहां कुछ लोगों ने मौजूद गार्ड से मारपीट की और गेट तोड़ने का प्रयास करते हुए़ हवा मे फायरिंग कर दी. दबगों के हमले में गार्ड ज्ञानेन्द्र रावत को गम्भीर चोटें आई हैं. गार्ड की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो दंबग मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस के जाने के बाद दबंग दोबारा वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा.

'फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाना चाहते हैं जमीन'
पांच बीघा जमीन राकेशनाथ मेहरोत्रा की है. इस जमीन पर राजाजी पुरम निवासी तौहीद अहमद के द्वारा प्लॉटिंग की जा रही है. पांच बीघा जमीन पर अम्बरगंज निवासी मुन्ना कासिम भी अपना अधिकार बताते हैं. इस जमीन पर कब्जेदारी को लेकर न्यायालय में भी मामला पहुंचा था लेकिन जमीन पर प्लॉटिंग का काम राजाजीपुरम निवासी तौहीद अहमद के द्वारा किया जा रहा था. प्रोपर्टी डीलर तौहीद अहमद के बड़े भाई तौसीफ अहमद ने बताया कि उनके भाई तौहीद ने कानूनी तरीके से जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे हैं लेकिन मुन्ना कासिम, आफाक व कुछ अन्य लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस जमीन को कब्जा करना चाहते हैं.

जमीन को लेकर पहले भी होता रहा है विवाद
एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इस जमीन पर तौहीद अहमद के द्वारा प्लाटिंग की जा रही है. जहां कुछ लोगों ने गार्ड के साथ मारपीट की है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी इस जमीन को लेकर विवाद की खबरे आती रही हैं.

लखनऊः ठाकुरगंज थाना क्षेत्र कैम्पवबेल रोड पर पांच बीघा बेशकीमती जमीन पर कब्जाधारी को लेकर बुधवार शाम को दबंगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान दबंगों ने गार्ड के साथ मारपीट भी. यही नहीं दबंगों ने गेट तोड़ने का प्रयास करते हुए हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी.

वकीलों के साथ पहुंचे कब्जाधारी
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पवबेल रोड पर स्थित एमडी लान और जेएस लान के करीब पांच बीघा बेशकीमती जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दबंग बुधवार दोपहर वकीलो के झुन्ड के साथ पहुंचे. जहां कुछ लोगों ने मौजूद गार्ड से मारपीट की और गेट तोड़ने का प्रयास करते हुए़ हवा मे फायरिंग कर दी. दबगों के हमले में गार्ड ज्ञानेन्द्र रावत को गम्भीर चोटें आई हैं. गार्ड की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो दंबग मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस के जाने के बाद दबंग दोबारा वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा.

'फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाना चाहते हैं जमीन'
पांच बीघा जमीन राकेशनाथ मेहरोत्रा की है. इस जमीन पर राजाजी पुरम निवासी तौहीद अहमद के द्वारा प्लॉटिंग की जा रही है. पांच बीघा जमीन पर अम्बरगंज निवासी मुन्ना कासिम भी अपना अधिकार बताते हैं. इस जमीन पर कब्जेदारी को लेकर न्यायालय में भी मामला पहुंचा था लेकिन जमीन पर प्लॉटिंग का काम राजाजीपुरम निवासी तौहीद अहमद के द्वारा किया जा रहा था. प्रोपर्टी डीलर तौहीद अहमद के बड़े भाई तौसीफ अहमद ने बताया कि उनके भाई तौहीद ने कानूनी तरीके से जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे हैं लेकिन मुन्ना कासिम, आफाक व कुछ अन्य लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस जमीन को कब्जा करना चाहते हैं.

जमीन को लेकर पहले भी होता रहा है विवाद
एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इस जमीन पर तौहीद अहमद के द्वारा प्लाटिंग की जा रही है. जहां कुछ लोगों ने गार्ड के साथ मारपीट की है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी इस जमीन को लेकर विवाद की खबरे आती रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.