ETV Bharat / state

Crime News : सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवकों ने दो भाइयों को मारपीट कर किया लहूलुहान - Birthday on Road

राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पार्टी मनाने का चलन शुरू हो गया है, लेकिन ऐसे युवा जोश में होश खो दे रहे हैं. पीजीआई थाना क्षेत्र में सड़क पर जन्मदिन मना रहे दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.

म
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 9:54 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र उतरेठिया के पास बड़े भाई की तलाश में निकले दो युवकों पर सड़क पर जन्मदिन मना रहे दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों द्वारा मारपीट की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. मामले में परिजनों ने छह लोगों को नामजद और आठ से 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.



पुलिस के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम बड़े भाई की तलाश में निकले दो युवकों ने उतरेठिया की पुरानी आबादी इलाके में सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवकों से अपने बड़े भाई के बारे में पूछा. आरोप है कि नशे धुत दबंगों ने ईंट और लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर जुटी भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल कराया.



पुलिस के मुताबिक विनय कुमार शर्मा तथा विशाल कुमार शर्मा ग्राम व पोस्ट उतरेठिया, कोतवाली पीजीआई लखनऊ में अपने भाइयों के साथ रहते हैं. पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि बीती पांच जुलाई की शाम करीब साढ़े 8 बजे गांव के साथी का फोन आया कि आपका बड़ा भाई विपिन कुमार इस मोहल्ले में बैठा है, उसे ले जाओ. इसी सूचना पर विनय कुमार और विशाल कुमार अपने भाई को लेने घर से निकले थे. आरोप है कि वहां पहुंचने पर सड़क पर ही दुलीचन्द यादव, प्रदीप यादव, अरविन्द यादव उर्फ (छोटू यादव), सुदीप यादव, नितिन यादव और आठ से 10 अज्ञात लोग शीबू यादव का जन्मदिन मना रहे थे. इसी बात को लेकर वे सभी विवाद करने लगे. बात बढ़ने पर लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दिया. इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : राज्य विश्वविद्यालय और सरकारी कॉलेज ले रहे मनमानी फीस, गरीबों की पहुंच से बाहर हुई पढ़ाई

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र उतरेठिया के पास बड़े भाई की तलाश में निकले दो युवकों पर सड़क पर जन्मदिन मना रहे दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों द्वारा मारपीट की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. मामले में परिजनों ने छह लोगों को नामजद और आठ से 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.



पुलिस के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम बड़े भाई की तलाश में निकले दो युवकों ने उतरेठिया की पुरानी आबादी इलाके में सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवकों से अपने बड़े भाई के बारे में पूछा. आरोप है कि नशे धुत दबंगों ने ईंट और लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर जुटी भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल कराया.



पुलिस के मुताबिक विनय कुमार शर्मा तथा विशाल कुमार शर्मा ग्राम व पोस्ट उतरेठिया, कोतवाली पीजीआई लखनऊ में अपने भाइयों के साथ रहते हैं. पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि बीती पांच जुलाई की शाम करीब साढ़े 8 बजे गांव के साथी का फोन आया कि आपका बड़ा भाई विपिन कुमार इस मोहल्ले में बैठा है, उसे ले जाओ. इसी सूचना पर विनय कुमार और विशाल कुमार अपने भाई को लेने घर से निकले थे. आरोप है कि वहां पहुंचने पर सड़क पर ही दुलीचन्द यादव, प्रदीप यादव, अरविन्द यादव उर्फ (छोटू यादव), सुदीप यादव, नितिन यादव और आठ से 10 अज्ञात लोग शीबू यादव का जन्मदिन मना रहे थे. इसी बात को लेकर वे सभी विवाद करने लगे. बात बढ़ने पर लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दिया. इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : राज्य विश्वविद्यालय और सरकारी कॉलेज ले रहे मनमानी फीस, गरीबों की पहुंच से बाहर हुई पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.