ETV Bharat / state

कूड़ा विवाद में दबंगों ने की सफाई कर्मचारी की पिटाई - bullies beat up sweeper

राजधानी लखनऊ में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली हसनगंज.
कोतवाली हसनगंज.
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:31 PM IST

लखनऊ: हसनगंज इलाके के निराला नगर में नगर निगम के सफाई बीट इन्चार्ज की कुछ लोगों ने शुक्रवार को पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल नगर निगम कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि कर्मचारी की गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं. वहीं, हसनगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पिटाई मामले में एक गिरफ्तार
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हंगामे और मारपीट के चलते काफी देर तक सफाई कार्य ठप रहा. वहीं, दूसरी ओर मारपीट से नाराज सफाई कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को कार्य ठप करने की चेतावनी दी है. हसनगंज इलाके में रोजाना की तरह सफाई कार्य चल रहा था.

पड़ाव स्थल पर कूड़ा उठाने के दौरान हुई मारपीट
आरोप है कि रामाधीन सिंह गेस्ट हाउस के बगल में स्थित पड़ाव स्थल से कूड़ा उठाने के पश्चात कुछ लोगों द्वारा पड़ाव स्थल पर कूड़ा डाला जा रहा था. इलाके के बीट इन्चार्ज मनोज कुमार वाल्मीकि ने कूड़ा फेंक रहे लाला, महबूब, गोलू और छोटू को कचरा डालने से रोका तो उनका सफाई कर्मचारी से विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद मारपीट में बदल गया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपी में से छोटू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मारपीट के अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. दूसरी ओर घटना से नाराज सफाई कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त को पत्र लिख आरोपियों की कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढे़ं- मथुराः कूड़ा उठाने गए कर्मचारी के साथ मारपीट, दो के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ: हसनगंज इलाके के निराला नगर में नगर निगम के सफाई बीट इन्चार्ज की कुछ लोगों ने शुक्रवार को पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल नगर निगम कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि कर्मचारी की गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं. वहीं, हसनगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पिटाई मामले में एक गिरफ्तार
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हंगामे और मारपीट के चलते काफी देर तक सफाई कार्य ठप रहा. वहीं, दूसरी ओर मारपीट से नाराज सफाई कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को कार्य ठप करने की चेतावनी दी है. हसनगंज इलाके में रोजाना की तरह सफाई कार्य चल रहा था.

पड़ाव स्थल पर कूड़ा उठाने के दौरान हुई मारपीट
आरोप है कि रामाधीन सिंह गेस्ट हाउस के बगल में स्थित पड़ाव स्थल से कूड़ा उठाने के पश्चात कुछ लोगों द्वारा पड़ाव स्थल पर कूड़ा डाला जा रहा था. इलाके के बीट इन्चार्ज मनोज कुमार वाल्मीकि ने कूड़ा फेंक रहे लाला, महबूब, गोलू और छोटू को कचरा डालने से रोका तो उनका सफाई कर्मचारी से विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद मारपीट में बदल गया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपी में से छोटू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मारपीट के अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. दूसरी ओर घटना से नाराज सफाई कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त को पत्र लिख आरोपियों की कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढे़ं- मथुराः कूड़ा उठाने गए कर्मचारी के साथ मारपीट, दो के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.