ETV Bharat / state

मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों ने की युवक की पिटाई - crime in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:08 AM IST

लखनऊ: जनपद के मलिहाबाद में रविवार को कोटेदार के यहां राशन लेने जा रहे युवक की 2 लोगों ने पिटाई कर दी. जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित के पिता ने मलिहाबाद कोतवाली पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई
मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव निवासी मिश्री लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा विजय कुमार उर्फ पप्पू गांव में राशन लेने जा रहा था. उसी दौरान गांव के शमशुल हक व इमामउल हक पुत्र जहीर ने बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित के पिता ने बताया कि विजय कुमार पुताई का काम करता है. इमामउल हक व शमशुल हक ने उनके घर व मदरसे की पुताई करवाई थी, लेकिन मजदूरी का पैसा इन लोगों ने नहीं दिया था.

मजदूरी का पैसा मांगने पर की पिटाई
दरअसल, कुछ दिन पहले पप्पू ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर राशन लेने जाने के दौरान ये दोनों लोग उसे मिल गए और पप्पू को गालियां देने लगे. जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पप्पू की पिटाई कर दी.

पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा
इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि पीड़ित के पिता की तरफ से तहरीर मिली है. जहां इमामउल हक व शमशुल हक ने पप्पू नाम के युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 'महिला समृद्धि महोत्सव' का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, महिलाओं के लिए कही ये बात

लखनऊ: जनपद के मलिहाबाद में रविवार को कोटेदार के यहां राशन लेने जा रहे युवक की 2 लोगों ने पिटाई कर दी. जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित के पिता ने मलिहाबाद कोतवाली पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई
मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव निवासी मिश्री लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा विजय कुमार उर्फ पप्पू गांव में राशन लेने जा रहा था. उसी दौरान गांव के शमशुल हक व इमामउल हक पुत्र जहीर ने बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित के पिता ने बताया कि विजय कुमार पुताई का काम करता है. इमामउल हक व शमशुल हक ने उनके घर व मदरसे की पुताई करवाई थी, लेकिन मजदूरी का पैसा इन लोगों ने नहीं दिया था.

मजदूरी का पैसा मांगने पर की पिटाई
दरअसल, कुछ दिन पहले पप्पू ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर राशन लेने जाने के दौरान ये दोनों लोग उसे मिल गए और पप्पू को गालियां देने लगे. जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पप्पू की पिटाई कर दी.

पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा
इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि पीड़ित के पिता की तरफ से तहरीर मिली है. जहां इमामउल हक व शमशुल हक ने पप्पू नाम के युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 'महिला समृद्धि महोत्सव' का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, महिलाओं के लिए कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.