लखनऊ/कानपुर देहातः लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में विपश्यना ध्यान केंद्र के पास तेज रफ्तार दो बाइक सवार आमने-सामने से टकरा गए. जिसमें एक बच्चे सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए. जिसमें दो की मौत हो गई. वहीं, गंभीर घायल महिला और बच्चे का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
इंस्पेक्टर बीकेटी ब्रजेश चंद्र तिवारी में ने बताया कि गुरुवार को बुलेट सवार ज्ञान सिंह(30) आउटर रिंग रोड पर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार की आमने सामने से टक्कर हो गई. बाइक पर सवार मोहिन अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक शादी समारोह से शामिल होकर वापस लौट रहा था. ब्रजेश चंद्र तिवारी ने आगे बताया है कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को राम सागर मिश्र अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने ज्ञान यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मोहित को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, मोहित की पत्नी और बच्चे का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कानपुर देहात में ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक में जोरदार भिड़ंत: नेशनल हाईवे झांसी-कानपुर हाईवे पर गुरुवार ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही ट्रैक्टर सवार सुजगवा गांव निवासी विकास (25), प्रमोद (26) की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि सुल्तानपुर निवासी ट्रक चालक मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी भोगनीपुर ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.