लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ठाकुरगंज में अवैध निर्माण के खिलाफ एक बार फिर बुलडोजर चलाया है. एलडीए ने कैंपवेल रोड पर बने अवैध अपार्टमेंट को निशाने पर लिया है. यह बड़ी कार्रवाई है जो कई दिन तक जारी रहेगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि फरीदा बेगम व शमीम अहमद ने भूखण्ड संख्या 544/3131, मो. सलमान गार्डेन, गली नं.-2, नियर कैंपवेल रोड, ठाकुरगंज, पर अवैध रूप से लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में तीन तल का निर्माण किया था.
पढ़ेंः इस 15 एकड़ तालाब की जमीन को प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त, जानें कहां हुई कार्रवाई
इस अवैध निर्माण के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. बाद में आरोपित द्वारा निर्माण के संबंध में कोई अनुमति/स्वामित्व प्रमाण-पत्र एवं प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किए जाने पर अवैध रूप से निर्मित तीन मंजिला इमारत को विहित न्यायालय ने ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया.
आदेश का अनुपालन सहायक अभियंता राजेश सिंह तोमर व संजय जिंदल के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय गुप्ता, भानु प्रकाश वर्मा, रवींद्र श्रीवास्तव, विपिन राय, अंशु गर्ग व जितेंद्र कुमार द्वारा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल की मदद से अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप