लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग के खिलाफ रोजाना कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रवर्तन जोन चार की टीम ने बख्शी का तालाब (बीकेटी) में लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही प्लाॅटिंग को ध्वस्त किया गया. बताया गया कि प्लाॅटिंग विकसित करने के बाबत जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही थी. इसके अलावा प्रवर्तन जोन- दो की टीम ने दो निर्माणाधीन कॉमर्शियल काॅम्पलेक्स को सील किया.
प्रवर्तन जोन चार की जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने जानकारी दी कि संतोष कुमार वर्मा द्वारा बीकेटी तहसील के गांव बन्नौर व साढ़ामऊ में 22 बीघा जमीन पर प्लाॅटिंग की जा रही थी. एलडीए से नक्शा पास कराए बिना की जा रही प्लाटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद किया गया था. वाद के दौरान ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे. आदेश के अनुपालन में मंगलवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण कराया गया.
व्यावसायिक निर्माण सील किए गए : प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि नीलम मिश्रा द्वारा कानपुर रोड योजना स्थित एलडीए काॅलोनी में भूखंड संख्या बी एक पर लगभग 195 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण कराया जा रहा था. साथ ही जेडी शर्मा पुत्र द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी हरिहरपुर में यूपीआईडीआर ऑफिस गेट से पहले गोकुलधाम काॅलोनी में 1200 वर्गफिट जमीन पर बिना नक्शा पास कराए बिना अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग हेतु भवन का निर्माण कराया जा रहा था. दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से दोनों भवनों को सील किया गया.