ETV Bharat / state

घर का बनाना हुआ महंगा, बिल्डिंग मटेरियल के बढ़े दाम - उत्तर प्रदेश में भवन निर्माण सामग्री के दाम

मॉनसून सीजन में बिल्डिंग मटेरियल के दाम में काफी बढ़ोतरी दखी जा रही है. ऐसे में लोगों के लिए अपने सपनों का घर बनाना काफी मुश्किल हो गया है. जानिए इस समय भवन निर्माण की किस सामग्री का क्या है रेट...

बिल्डिंग मटेरियल के बढ़े दाम
बिल्डिंग मटेरियल के बढ़े दाम
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ऑनलाक होने के बाद बिल्डिंग के निर्माण का कार्य तेजी से होने लगा है. ऐसे में जहां एक तरफ बिल्डिंग निर्माण का कार्य करने वाले मजदूर रोजगार की तलाश में गांव से वापस शहर की तरफ आने लगे हैं, वहीं डिमांड बढ़ने से बिल्डिंग मटेरियल के रेट भी बढ़ने लगे हैं. सीमेंट, मौरंग, सरिया, बालू ,गिट्टी सभी चीजों की कीमते बढ़ने लगी हैं. जिससे अपना घर बनाने का सपना देख रहे आम लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

इसके पहले लॉकडाउन के दौरान भी बिल्डिंग मटेरियल के दाम में तेजी देखने को मिली थी, कहा जा रहा था कि यातायात बाधित होने का कारण सामानों के दाम बढ़ रहे हैं. लेकिन, अब बारिश के कारण खनन के बंद होने से मौरंग, बालू, गिट्टी और ईंटों के दाम बढ़ने लगे हैं. जिसके वजह से आम लोगों को घर बनाना महंगा साबित हो रहा है.


भवन निर्माण की सामग्री के बढ़े दाम

बिल्डिंग मटेरियलजुलाई माह में रेटअगस्त माह में रेट
लोहे की सरिया68 रुपये क्विंटल75 से ₹80 रुपये क्विंटल
उच्च किस्म का ईंट23,000 रुपये ट्रक24,000 रुपये ट्रक
मध्यम किस्म ईंट19,000 रुपये ट्रक20,000 रुपये ट्रक
उच्च किस्म लाल मौरंग 85 से 95 रुपये प्रति घनफुट105 से 110 रुपये घनफुट
सफेद बालू 25 रुपये प्रति घनफुट50 रुपये प्रति घनफुट
सीमेंट375 रुपये प्रति बोरी385 रुपये प्रति बोरी



बिल्डिंग निर्माण की लागत में आई वृद्धि
बिल्डिंग मटेरियल के दाम बढ़ने से भवन निर्माण की लगत में बढ़ोतरी हो गयी है, जिससे लोगों के लिए अपने सपनों का घर बनाना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि एक कमरा बनवाने की लागत पहले जहां 1.80 लाख से 2.20 लाख की लागत आती थी. लेकिन, अब एक कमरा बनवाने में 2.20 लाख से अधिक की लागत आ रही है . बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता शुक्ला ट्रेडर्स के मालिक ने उम्मीद जताई की दो महीने बाद भवन निर्माण सामग्री की रेट में कमी आने की उम्मीद है.


बिल्डिंग मटेरियल के ट्रेडर्स के मालिक अमित ने बताया कि मानसून सीजन के कारण लगातार मौरंग, सफेद बालू का खनन बंद कर दिया गया है. तब से लगातार बिल्डिंग मटेरियल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर अन्य बिल्डिंग मटेरियल के दाम पर दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें : अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ऑनलाक होने के बाद बिल्डिंग के निर्माण का कार्य तेजी से होने लगा है. ऐसे में जहां एक तरफ बिल्डिंग निर्माण का कार्य करने वाले मजदूर रोजगार की तलाश में गांव से वापस शहर की तरफ आने लगे हैं, वहीं डिमांड बढ़ने से बिल्डिंग मटेरियल के रेट भी बढ़ने लगे हैं. सीमेंट, मौरंग, सरिया, बालू ,गिट्टी सभी चीजों की कीमते बढ़ने लगी हैं. जिससे अपना घर बनाने का सपना देख रहे आम लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

इसके पहले लॉकडाउन के दौरान भी बिल्डिंग मटेरियल के दाम में तेजी देखने को मिली थी, कहा जा रहा था कि यातायात बाधित होने का कारण सामानों के दाम बढ़ रहे हैं. लेकिन, अब बारिश के कारण खनन के बंद होने से मौरंग, बालू, गिट्टी और ईंटों के दाम बढ़ने लगे हैं. जिसके वजह से आम लोगों को घर बनाना महंगा साबित हो रहा है.


भवन निर्माण की सामग्री के बढ़े दाम

बिल्डिंग मटेरियलजुलाई माह में रेटअगस्त माह में रेट
लोहे की सरिया68 रुपये क्विंटल75 से ₹80 रुपये क्विंटल
उच्च किस्म का ईंट23,000 रुपये ट्रक24,000 रुपये ट्रक
मध्यम किस्म ईंट19,000 रुपये ट्रक20,000 रुपये ट्रक
उच्च किस्म लाल मौरंग 85 से 95 रुपये प्रति घनफुट105 से 110 रुपये घनफुट
सफेद बालू 25 रुपये प्रति घनफुट50 रुपये प्रति घनफुट
सीमेंट375 रुपये प्रति बोरी385 रुपये प्रति बोरी



बिल्डिंग निर्माण की लागत में आई वृद्धि
बिल्डिंग मटेरियल के दाम बढ़ने से भवन निर्माण की लगत में बढ़ोतरी हो गयी है, जिससे लोगों के लिए अपने सपनों का घर बनाना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि एक कमरा बनवाने की लागत पहले जहां 1.80 लाख से 2.20 लाख की लागत आती थी. लेकिन, अब एक कमरा बनवाने में 2.20 लाख से अधिक की लागत आ रही है . बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता शुक्ला ट्रेडर्स के मालिक ने उम्मीद जताई की दो महीने बाद भवन निर्माण सामग्री की रेट में कमी आने की उम्मीद है.


बिल्डिंग मटेरियल के ट्रेडर्स के मालिक अमित ने बताया कि मानसून सीजन के कारण लगातार मौरंग, सफेद बालू का खनन बंद कर दिया गया है. तब से लगातार बिल्डिंग मटेरियल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर अन्य बिल्डिंग मटेरियल के दाम पर दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें : अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.