लखनऊ: पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों पर रविवार को चुनाव होने हैं. उनमें 90 फीसदी सीटों पर भाजपा और अपना दल गठबंधन का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 61 सीटों में से 51 सीटें भाजपा ने जीती थी. वहीं उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी. इसके अलावा सपा के खाते में 5 सीटें गई थीं तो वहीं, कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली और दो सीटों पर निर्दलीय जीते थे. मगर बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी. इस बार वह वापसी करने को लेकर जोर लगा रही है. कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
11 जिलों में 693 प्रत्याशी
61 विधानसभा सीटें 11 जिले की हैं. इन पर कुल 693 प्रत्याशी विभिन्न क्षेत्रों में मैदान में है. पांचवें चरण में भगवान श्रीराम के अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम होना है. जिन जिलों में मतदान होना है वह अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है.
इसे भी पढ़ें - डिंपल यादव के बयान पर भड़के संत ने दी ये चेतावनी
13 सीटें सुरक्षित
61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें तिलोई, सलोन सु., जगदीशपुर सु., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर सु., चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज सु., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर सु., चायल, फाफामऊ, सोरांव सु., चायल, फूलपुर, मेजा, प्रतापपुर, इण्डिया, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा सु., कुर्सी, कोरांव सु., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर सु., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगंज सु., मिल्कीपुर सु, बीकापुर,अयोध्या, गोंसाईगंज, बलहा सु., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिन्गा, श्रावस्ती, महनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्ननलगंज, तरबगंज, मनकापुर सु. और गौरा शामिल हैं.
कई सीटों पर त्रिकोणीय है मुकाबला
रविवार को होने वाले मतदान में कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. इसमें बहराइच सदर सीट पर बसपा के नईम को उतारने के बाद लड़ाई तीन दलों के बीच हो गई है. इसके अलावा मटेरा सीट से आकिब उल्ला खां, नानापारा सीट से हकीकत अली, बलहा सीट से बसपा ने श्रामचंद्र, महसी से बसपा ने दिनेश शुक्ला, कैसरगंज सीट से बसपा ने बकाउल्लाह, पयागपुर सीट से बसपा ने गीता को उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया है. राजनीति विश्लेषको की मानें तो करीब 30 सीटों पर बसपा विरोधियों को बेचैन कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप