लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की लोकसभा चुनाव से पहले अपने ही पदाधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से आने वाले दिनों में कहीं और नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी है.
'पार्टी के खिलाफ करते रहे बयानबाजी' : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 'बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा सांसद दानिश अली को कई बार मौखिक रूप से कहा गया कि वह पार्टी की नीतियों, विचारधारा, अनुशासन के खिलाफ जाकर कोई भी बयानबाजी या कृत्य न करें, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे. पार्टी की तरफ से बताया गया कि साल 2018 में एचडी देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में दानिश अली कार्य कर रहे थे और कर्नाटक में साल 2018 के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा गया था. इस गठबंधन में दानिश अली देवगौड़ा की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय रहे थे.'
उन्होंने बताया कि 'कर्नाटक के चुनाव के नतीजे आने के बाद एचडी देवगौड़ा के अनुरोध पर अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दानिश को टिकट दिया गया और इस टिकट के दिए जाने के पहले एचडी देवगौड़ा ने आश्वासन दिया था कि आप बहुजन समाज पार्टी का टिकट मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी की सभी नीतियों और निर्देशों का पालन करेंगे. पार्टी के हित में ही कार्य करेंगे. इस आश्वासन को दानिश अली ने भी दोहराया था. इसके बाद उन्हें बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और अमरोहा से चुनाव लड़ाकर और जीत दिलाकर लोकसभा में भेजा गया, लेकिन पार्टी को दिए आश्वासन को भूलकर अब पार्टी विरोधी गतिविधियों में ही लिप्त हो गए. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के पास और कोई रास्ता नहीं बचा जिसके चलते तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया.'
कल बसपा सुप्रीमो करेंगी बड़ी बैठक, बनाएंगी आगामी चुनाव की रणनीति
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती रविवार को बीएसपी ऑल इंडिया के सभी वरिष्ठ और विभिन्न राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बैठक आयोजित होगी. हाल ही में संपन्न विधानसभा आम चुनाव का परिणाम के मद्देनजर उभरी चुनौतियों को आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी और मजबूत उम्मीदवारों के चयन के बारे में चर्चा होगी. आगे की चुनावी तैयारी के लिए और अगले माह 15 जनवरी को पार्टी प्रमुख मायावती के जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस को पूरी मिशनरी भावना के साथ मनाए जाने के संबंध में नए और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.