लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 की जारी गाइडलाइंस का स्वागत किया है. मायावती ने ट्वीट करके केंद्र सरकार के इस फैसले को जनता के लिए सुविधा देने वाले फैसले की तरह बताया है.
बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अनलॉक-4 को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है कि 'केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर राज्य में एक समान नीति बनाने का हम स्वागत करते हैं. बहुजन समाज पार्टी की शुरू से यही मांग थी कि एक समान नीति बने जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके.' बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि ‘सभी राज्यों में लागू की जाने वाली समान नीति से कोरोना वायरस राजनीति की संभावना को विराम लगेगा. इस नीति से जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी.
बता दें कि अनलॉक-4 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक समान नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि लॉकडाउन करने के पहले गृह मंत्रालय की अनुमति लेना अनिवार्य होगा. कोरोना वायरस से निपटने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें समान नीति लागू होगी.