लखनऊ: राजस्थान में दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. मायावती ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार में दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हाल ही में डीडवाना व धोलपुर में दलित युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए थे. इसके अलावा अलवर में भी दलित युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई.
वहीं अब जोधपुर के पाली में दलित युवक की हत्या ने दलित समाज को झकझोर कर रख दिया है. इससे यह स्पष्ट है कि राजस्थान में खासकर दलितों व आदिवासियों की सुरक्षा करने में वहां की कांग्रेसी सरकार पूरी तरह से विफल है. ऐसे में सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
![बसपा प्रमुख मायावती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-bsp-7209922_23032022110828_2303f_1648013908_143.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप