ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन, नहीं कटेगा केक

लखनऊ के बसपा सुप्रीमो मायावती का 65 वां जन्मदिन आज शुक्रवार को प्रदेशभर में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. बसपा कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो मायावती का यह जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मनाएंगे.

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:58 AM IST

मायावती का जन्मदिन.
मायावती का जन्मदिन.

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती का 65 वां जन्मदिन आज शुक्रवार को प्रदेशभर में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. बसपा कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो मायावती का यह जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज बसपा के राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार स्थित मंडलीय कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें ना तो केक कटेगा और ना ही कोई भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर गरीबों को फल वितरण व कंबल वितरण किया जा रहा है. अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती दिल्ली में हैं.


भव्य आयोजन न करने की मायावती ने की है अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वयं अपने जन्म दिवस के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम ना करने की अपील की थी. उन्होंने इस जन्मदिवस को जनकल्याण दिवस के रूप में मनाने की बात पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कही थी. राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार स्थित बीएसपी के मंडलीय कार्यालय पर कंबल व फल वितरण का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हैं. मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ डॉ. अशोक सिद्धार्थ बसपा लखनऊ जिला अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर सहित तमाम अन्य बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.

मायावती दिल्ली में पुस्तक का लोकार्पण
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोविड-19 के संकट को देखते हुए अपने इस जन्मदिवस को भव्य तरीके से ना मनाने की अपील की थी. उन्होंने आज एक ट्वीट करके अपील की है कि 15 जनवरी को मेरा 65वां जन्मदिन है. इसे पार्टी के लोगों ने महामारी के चलते वह इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से मनाएं.



कोविड से पीड़ित लोगों की मदद करें कार्यकर्ता
मायावती ने अपील की है कि कोविड-19 से पीड़ित अति गरीब व असहाय लोगों की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करके जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएं तो बेहतर होगा. मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा था कि मेरे जन्म दिवस पर लिखित पुस्तक मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा संस्करण जारी होगा. मायावती आज दिल्ली में रहकर इस पुस्तक का लोकार्पण करेंगी और मीडिया से बात भी करेंगी.

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती का 65 वां जन्मदिन आज शुक्रवार को प्रदेशभर में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. बसपा कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो मायावती का यह जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज बसपा के राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार स्थित मंडलीय कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें ना तो केक कटेगा और ना ही कोई भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर गरीबों को फल वितरण व कंबल वितरण किया जा रहा है. अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती दिल्ली में हैं.


भव्य आयोजन न करने की मायावती ने की है अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वयं अपने जन्म दिवस के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम ना करने की अपील की थी. उन्होंने इस जन्मदिवस को जनकल्याण दिवस के रूप में मनाने की बात पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कही थी. राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार स्थित बीएसपी के मंडलीय कार्यालय पर कंबल व फल वितरण का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हैं. मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ डॉ. अशोक सिद्धार्थ बसपा लखनऊ जिला अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर सहित तमाम अन्य बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.

मायावती दिल्ली में पुस्तक का लोकार्पण
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोविड-19 के संकट को देखते हुए अपने इस जन्मदिवस को भव्य तरीके से ना मनाने की अपील की थी. उन्होंने आज एक ट्वीट करके अपील की है कि 15 जनवरी को मेरा 65वां जन्मदिन है. इसे पार्टी के लोगों ने महामारी के चलते वह इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से मनाएं.



कोविड से पीड़ित लोगों की मदद करें कार्यकर्ता
मायावती ने अपील की है कि कोविड-19 से पीड़ित अति गरीब व असहाय लोगों की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करके जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएं तो बेहतर होगा. मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा था कि मेरे जन्म दिवस पर लिखित पुस्तक मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा संस्करण जारी होगा. मायावती आज दिल्ली में रहकर इस पुस्तक का लोकार्पण करेंगी और मीडिया से बात भी करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.