ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन से कतरा रहे बसपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा विरोध पर जेल भेज देती है सरकार - BSP strategy in UP

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की योगी सरकार को महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर घेरा है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि यूपी सरकार तानाशाही कर रही है. हक की बात करने वाले लोगों को भी वह जेल भेज रही है. इसके चलते वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के पक्षधर नहीं हैं. उनका मानना है कि यूपी सरकार से आजिज लोग चुनाव में जवाब देंगे.

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:35 PM IST

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि जो भी धरना प्रदर्शन करते हैं तो सरकार जेल भेज देती है. इसलिए वे धरना प्रदर्शन करने के पक्षधर नहीं हैं. उनका कहना है कि इस सरकार को विरोध बर्दाश्त ही नहीं है. जो लोग भी धरना देते हैं सरकार उन पर कार्रवाई कर देती है. इसलिए धरना प्रदर्शन करने का कोई मतलब नहीं है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर प्रहार करते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महंगाई हर वर्ग को प्रभावित कर रही है. भारतीय जनता पार्टी महंगाई कम करने को लेकर कुछ भी नहीं कर रही है, जबकि सत्ता में महंगाई के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराकर कांग्रेस को हटाकर ही भाजपा आई थी और अपनी सरकार बनाई थी.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर चीज के दाम कितने से कितने हो गए. किस चीज का दाम कम हुआ है, यह भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विरोध में महंगाई के नाम पर ही सत्ता में आई थी, लेकिन महंगाई तो चरम पर पहुंच गई है. नौजवान, किसान और सर्व समाज के लोग परेशान हैं. बिजली दरों को बढ़ाने को लेकर दाखिल किए गए प्रस्ताव पर उनका कहना है कि बिजली रेट बढ़ेंगे तो लोग विरोध करेंगे, लेकिन विरोध करके हासिल क्या होगा ज्यादा विरोध करेंगे तो सरकार जेल में डाल देगी.

बता दें, हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पिछड़ा वर्ग से आने वाले अयोध्या के मूल निवासी, पार्टी के कैडर वाले नेता विश्वनाथ पाल को प्रदेश की कमान सौंपी थी. प्रदेश अध्यक्ष रहे भीम राजभर को बिहार का प्रभारी बनाकर उनकी जगह विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. अब बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए विश्वनाथ पाल पदाधिकारियों के साथ रणनीति बना रहे हैं. कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस को देखते हुए लखनऊ में लगी धारा 144, फरवरी 10 तक रहेगी प्रभावी

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि जो भी धरना प्रदर्शन करते हैं तो सरकार जेल भेज देती है. इसलिए वे धरना प्रदर्शन करने के पक्षधर नहीं हैं. उनका कहना है कि इस सरकार को विरोध बर्दाश्त ही नहीं है. जो लोग भी धरना देते हैं सरकार उन पर कार्रवाई कर देती है. इसलिए धरना प्रदर्शन करने का कोई मतलब नहीं है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर प्रहार करते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महंगाई हर वर्ग को प्रभावित कर रही है. भारतीय जनता पार्टी महंगाई कम करने को लेकर कुछ भी नहीं कर रही है, जबकि सत्ता में महंगाई के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराकर कांग्रेस को हटाकर ही भाजपा आई थी और अपनी सरकार बनाई थी.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर चीज के दाम कितने से कितने हो गए. किस चीज का दाम कम हुआ है, यह भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विरोध में महंगाई के नाम पर ही सत्ता में आई थी, लेकिन महंगाई तो चरम पर पहुंच गई है. नौजवान, किसान और सर्व समाज के लोग परेशान हैं. बिजली दरों को बढ़ाने को लेकर दाखिल किए गए प्रस्ताव पर उनका कहना है कि बिजली रेट बढ़ेंगे तो लोग विरोध करेंगे, लेकिन विरोध करके हासिल क्या होगा ज्यादा विरोध करेंगे तो सरकार जेल में डाल देगी.

बता दें, हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पिछड़ा वर्ग से आने वाले अयोध्या के मूल निवासी, पार्टी के कैडर वाले नेता विश्वनाथ पाल को प्रदेश की कमान सौंपी थी. प्रदेश अध्यक्ष रहे भीम राजभर को बिहार का प्रभारी बनाकर उनकी जगह विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. अब बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए विश्वनाथ पाल पदाधिकारियों के साथ रणनीति बना रहे हैं. कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस को देखते हुए लखनऊ में लगी धारा 144, फरवरी 10 तक रहेगी प्रभावी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.