लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं. पिछले कई दिनों से लखनऊ प्रवास के दौरान वह पार्टी के नेताओं और मंडल को-ऑर्डिनेटर से फीडबैक ले रही हैं. इसी फीडबैक के आधार पर उन्होंने संगठन में कई फेरबदल किए हैं.
बसपा में हुए फेरबदल
बसपा सुप्रीमो मायावती ने फिलहाल जो फेरबदल किए हैं, उनमें पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है तो कई के कद घटाते हुए जिम्मेदारी में बदलाव किया है. लखनऊ मंडल में राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ, नौशाद अली व हरीश सैलानी को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है. इनके अलावा तीन तीन जिलों के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है. सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी के लिए रामकुमार कुरील, रणधीर बहादुर व राम खेलावन वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली के लिए शैलेंद्र गौतम, मिथिलेश गौतम,राकेश गौतम को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है.
यहां भी हुआ फेरबदल
इसी प्रकार इलाहाबाद मंडल की जिम्मेदारी एमएलसी डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर दीपचंद गौतम, डॉ जगन्नाथ पाल को दी गई है. मिर्जापुर मंडल की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, पूर्व एमएलसी शिवबोध राम, गुड्डू राम और बी. सागर को दी गई है. फैजाबाद मंडल में मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी अनिल गौतम व रामगोपाल कोरी को दी गई है. इसी प्रकार कानपुर मंडल की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली, लालाराम अहिरवार बौद्धप्रिय गौतम व नरेंद्र कुशवाहा की मिली है. इनके अलावा कानपुर नगर में दीप सिंह, कन्नौज में जितेंद्र संखवार, कानपुर देहात व औरैया में प्रवेंद्र संखवार, इटावा में प्रदीप निगम, फर्रुखाबाद में शिव कुमार गौतम सेक्टर प्रभारी के रूप में संगठन का कामकाज करेंगे.
सतीश चंद्र मिश्र को ब्राह्मण समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए मंडल स्तरीय बैठकें शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मायावती ने सतीश चंद्र मिश्र को ब्राह्मण समाज को जोड़ने और ब्राह्मण समाज के बीच बसपा की रीति और नीति पहुंचाने मंडल सम्मेलन करने की जिम्मेदारी दी है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा को इससे लाभ हो सके.
इन पांच जिलों में बनाए नए जिलाध्यक्ष
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने 5 जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए हैं. इनमें प्रयागराज में अभिषेक गौतम, कौशांबी में संतोष गौतम, प्रतापगढ़ में लाल चंद्र गौतम, फतेहपुर में सीताराम गौतम व औरैया में शैलेंद्र दोहरे को पार्टी का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने शुरू किया संगठन में फेरबदल - बहुजन समाज पार्टी में फेरबदल
बहुजन समाज पार्टी(bsp) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव(UP assembly elections) से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं. वहीं पार्टी ने पांच नए जिलाध्यक्षों की भी घोषणा की है.
लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं. पिछले कई दिनों से लखनऊ प्रवास के दौरान वह पार्टी के नेताओं और मंडल को-ऑर्डिनेटर से फीडबैक ले रही हैं. इसी फीडबैक के आधार पर उन्होंने संगठन में कई फेरबदल किए हैं.
बसपा में हुए फेरबदल
बसपा सुप्रीमो मायावती ने फिलहाल जो फेरबदल किए हैं, उनमें पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है तो कई के कद घटाते हुए जिम्मेदारी में बदलाव किया है. लखनऊ मंडल में राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ, नौशाद अली व हरीश सैलानी को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है. इनके अलावा तीन तीन जिलों के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है. सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी के लिए रामकुमार कुरील, रणधीर बहादुर व राम खेलावन वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली के लिए शैलेंद्र गौतम, मिथिलेश गौतम,राकेश गौतम को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है.
यहां भी हुआ फेरबदल
इसी प्रकार इलाहाबाद मंडल की जिम्मेदारी एमएलसी डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर दीपचंद गौतम, डॉ जगन्नाथ पाल को दी गई है. मिर्जापुर मंडल की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, पूर्व एमएलसी शिवबोध राम, गुड्डू राम और बी. सागर को दी गई है. फैजाबाद मंडल में मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी अनिल गौतम व रामगोपाल कोरी को दी गई है. इसी प्रकार कानपुर मंडल की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली, लालाराम अहिरवार बौद्धप्रिय गौतम व नरेंद्र कुशवाहा की मिली है. इनके अलावा कानपुर नगर में दीप सिंह, कन्नौज में जितेंद्र संखवार, कानपुर देहात व औरैया में प्रवेंद्र संखवार, इटावा में प्रदीप निगम, फर्रुखाबाद में शिव कुमार गौतम सेक्टर प्रभारी के रूप में संगठन का कामकाज करेंगे.
सतीश चंद्र मिश्र को ब्राह्मण समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए मंडल स्तरीय बैठकें शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मायावती ने सतीश चंद्र मिश्र को ब्राह्मण समाज को जोड़ने और ब्राह्मण समाज के बीच बसपा की रीति और नीति पहुंचाने मंडल सम्मेलन करने की जिम्मेदारी दी है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा को इससे लाभ हो सके.
इन पांच जिलों में बनाए नए जिलाध्यक्ष
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने 5 जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए हैं. इनमें प्रयागराज में अभिषेक गौतम, कौशांबी में संतोष गौतम, प्रतापगढ़ में लाल चंद्र गौतम, फतेहपुर में सीताराम गौतम व औरैया में शैलेंद्र दोहरे को पार्टी का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है.