ETV Bharat / state

UP Politics : गोरखपुर में हुई घटना पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, ट्वीट में लिखी यह बात

गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इसके बाद यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को घेरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 8:06 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सरकार को घेरते हुए न्याय की मांग की है. मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर ट्वीट करके योगी सरकार पर प्रहार किया है.

  • 1. यूपी में आपराधिक तत्वों के हौंसले कितने बुलन्द हैं इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी व अन्य कई लोगों को घायल कर दिया। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय।

    — Mayawati (@Mayawati) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया है कि यूपी में आपराधिक तत्वों के हौंसले कितने बुलन्द हैं. इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला. जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी. अन्य कई लोगों को घायल कर दिया. यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. मायावती ने कहा है कि यूपी सरकार घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सभी नामजद लोगों के खिलाफ तत्काल उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने के साथ ही अपराध नियंत्रण व इस प्रकार के सामाजिक और राजनीतिक अपराधों/उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. जिससे आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके.


बता दें, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर लगातार सभी विपक्षी दल उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इस बार गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में एक दलित के साथ घटना हुई है. इसलिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सरकार पर और भी ज्यादा हमलावर हो रही हैं. मायावती का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद खराब है. गरीबों, वंचितों, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. इसके बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

यह भी पढ़ें : मर चुके माफिया आज भी हैं जिंदा, यूपी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का बड़ा खुलासा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सरकार को घेरते हुए न्याय की मांग की है. मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर ट्वीट करके योगी सरकार पर प्रहार किया है.

  • 1. यूपी में आपराधिक तत्वों के हौंसले कितने बुलन्द हैं इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी व अन्य कई लोगों को घायल कर दिया। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय।

    — Mayawati (@Mayawati) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया है कि यूपी में आपराधिक तत्वों के हौंसले कितने बुलन्द हैं. इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला. जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी. अन्य कई लोगों को घायल कर दिया. यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. मायावती ने कहा है कि यूपी सरकार घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सभी नामजद लोगों के खिलाफ तत्काल उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने के साथ ही अपराध नियंत्रण व इस प्रकार के सामाजिक और राजनीतिक अपराधों/उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. जिससे आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके.


बता दें, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर लगातार सभी विपक्षी दल उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इस बार गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में एक दलित के साथ घटना हुई है. इसलिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सरकार पर और भी ज्यादा हमलावर हो रही हैं. मायावती का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद खराब है. गरीबों, वंचितों, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. इसके बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

यह भी पढ़ें : मर चुके माफिया आज भी हैं जिंदा, यूपी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का बड़ा खुलासा

Last Updated : Jul 26, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.