लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने पर ट्वीट किया है. उन्होंने जनता को थोड़ी सी राहत बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से भी वैट कम करने की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि काफी समय बाद अब केंद्र ने देश में हर तरफ बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व तनाव आदि की मार से त्रस्त बदहाल जीवन जीने को मजबूर लोगों को पेट्रोल, डीजल के शुल्क में थोड़ी राहत दी है.
-
2. इसी प्रकार, अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य सरकारें, राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को त्यागते हुए, साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें, ताकि यहाँ आम जनजीवन सामान्य हो सके।
— Mayawati (@Mayawati) May 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. इसी प्रकार, अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य सरकारें, राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को त्यागते हुए, साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें, ताकि यहाँ आम जनजीवन सामान्य हो सके।
— Mayawati (@Mayawati) May 22, 20222. इसी प्रकार, अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य सरकारें, राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को त्यागते हुए, साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें, ताकि यहाँ आम जनजीवन सामान्य हो सके।
— Mayawati (@Mayawati) May 22, 2022
अब यूपी व अन्य राज्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे केंद्र की बात मानकर इन पर तत्काल वैट कम करें. मायावती ने अपने ट्विटर पर लिखा कि इसी प्रकार अब समय आ गया है कि केंद्र व राज्य सरकार राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को देखते हुए साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें. ताकि यहां आम जनजीवन सामान्य हो सके.
गौरतलब है कि एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है. जिसके बाद 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चल रहे पेट्रोल और 100 रुपये प्रति लीटर के आस-पास विक रहे डीजल के दाम में कमी आई है. केंन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
इसे पढ़ें- सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा