ETV Bharat / state

बसपा ने दूसरे चरण की सभी सीट पर उतारे उम्मीदवार, एक मुस्लिम का काटा टिकट - मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी

बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण की शेष सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. 55 सीटों के घोषित उम्मीदवारों में से दो के नाम काट दिए गए हैं. इसमें एक मुस्लिम उम्मीदवार की जगह मुस्लिम को ही उतारा गया है तो वहीं, धामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार की जगह एक क्षत्रिय को प्रत्याशी बनाया गया है.

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath  up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  up election 2022 district wise  UP Election 2022 Public Opinion  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  एक मुस्लिम का काटा टिकट  बसपा ने दूसरे चरण  सभी सीट पर उतारे उम्मीदवार  BSP fielded candidates for all the seats  all the seats in the second phase  ticket of a Muslim was cut  बसपा प्रमुख मायावती  पश्चिम यूपी और रूहेलखंड  मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी  संभल से शकील अहमद कुरेशी
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll एक मुस्लिम का काटा टिकट बसपा ने दूसरे चरण सभी सीट पर उतारे उम्मीदवार BSP fielded candidates for all the seats all the seats in the second phase ticket of a Muslim was cut बसपा प्रमुख मायावती पश्चिम यूपी और रूहेलखंड मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी संभल से शकील अहमद कुरेशी
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 12:39 PM IST

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण की शेष सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. 55 सीटों के घोषित उम्मीदवारों में से दो के नाम काट दिए गए हैं. इसमें एक मुस्लिम उम्मीदवार की जगह मुस्लिम को ही उतारा गया है तो वहीं, धामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार की जगह एक क्षत्रिय को प्रत्याशी बनाया गया है. दूसरे चरण में पश्चिम यूपी और रूहेलखंड के जिलों की सीटें हैं. यह जिले बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर शामिल हैं. यहां बसपा के 23 मुस्लिम प्रत्याशी हो गए हैं. वहीं 11 ठाकुर, 2 ब्राह्मण, 4 एससी व अन्य ओबीसी को टिकट दिए हैं.

पहले कहां से कौन था मैदान में

पहले 55 में से 51 सीटों पर नाम घोषित किए गए थे. इसमें बेहट से रईस मलिक, नकुड से साहिल खान, सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा सहारनपुर सामान्य/एससी से अजब सिंह, देवबंद से राजेंद्र चौधरी, रामपुर मनिहारान से रविंद्र कुमार, गंगोह से नोमान मसूद, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, नगीना से बृजपाल सिंह, बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नटखट से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा, चांदपुर से डॉक्टर शकील, नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन, कांठ से आफाक अली खां, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू, बिलारी से अनिल कुमार चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह, असमोली से रफा तुल्ला,

बसपा ने दूसरे चरण की सभी सीट पर उतारे उम्मीदवार
बसपा ने दूसरे चरण की सभी सीट पर उतारे उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना, बोले- प्रदेश की पहचान दिव्य और भव्य कुंभ से, सैफई महोत्सव वाले तो अब...

संभल से शकील अहमद कुरेशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी, चमरौवा से अब्दुल मुस्तफा, बिलासपुर से रामअवतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन, मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर ,धनोरा से हरपाल सिंह, नौगांव सादात से शादाब खान, अमरोहा से नावैद अयाज, हसनपुर से श्री राम, बिसौली से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन , बिल्सी से ममता शाक्य बदायूं से राजेश कुमार सिंह, शेखपुर से मुस्लिम खान दातागंज से रचित गुप्ता,

बहेड़ी से आसे राम गंगवार, मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल, बरेली कैंट सामान्य/एससी से अनिल कुमार, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनुरोध सिंह, तिलहर से फैजान अली को पुवायां से उदय वीर सिंह व शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र को टिकट मिला.

अब इनका बदला टिकट

  • - मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हाजी चांद बाबू की जगह सपा से आए मो. रिजवान को टिकट मिला है.
  • - धामपुर सीट से कमाल अहमद की जगह सपा से आए मूल चंद्र चौहान को टिकट दिया गया है.

शेष सीटों पर इन्हें मिला टिकट

बरेली की नवाबगंज सीट पर युसूफ खान, फरीदपुर सुरक्षित सीट से शालिनी सिंह, बरेली सीट से ब्रह्मानंद शर्मा, शाहजहांपुर के ददरौल सीट से चंद्रकेतु मौर्य को टिकट मिला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण की शेष सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. 55 सीटों के घोषित उम्मीदवारों में से दो के नाम काट दिए गए हैं. इसमें एक मुस्लिम उम्मीदवार की जगह मुस्लिम को ही उतारा गया है तो वहीं, धामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार की जगह एक क्षत्रिय को प्रत्याशी बनाया गया है. दूसरे चरण में पश्चिम यूपी और रूहेलखंड के जिलों की सीटें हैं. यह जिले बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर शामिल हैं. यहां बसपा के 23 मुस्लिम प्रत्याशी हो गए हैं. वहीं 11 ठाकुर, 2 ब्राह्मण, 4 एससी व अन्य ओबीसी को टिकट दिए हैं.

पहले कहां से कौन था मैदान में

पहले 55 में से 51 सीटों पर नाम घोषित किए गए थे. इसमें बेहट से रईस मलिक, नकुड से साहिल खान, सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा सहारनपुर सामान्य/एससी से अजब सिंह, देवबंद से राजेंद्र चौधरी, रामपुर मनिहारान से रविंद्र कुमार, गंगोह से नोमान मसूद, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, नगीना से बृजपाल सिंह, बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नटखट से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा, चांदपुर से डॉक्टर शकील, नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन, कांठ से आफाक अली खां, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू, बिलारी से अनिल कुमार चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह, असमोली से रफा तुल्ला,

बसपा ने दूसरे चरण की सभी सीट पर उतारे उम्मीदवार
बसपा ने दूसरे चरण की सभी सीट पर उतारे उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना, बोले- प्रदेश की पहचान दिव्य और भव्य कुंभ से, सैफई महोत्सव वाले तो अब...

संभल से शकील अहमद कुरेशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी, चमरौवा से अब्दुल मुस्तफा, बिलासपुर से रामअवतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन, मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर ,धनोरा से हरपाल सिंह, नौगांव सादात से शादाब खान, अमरोहा से नावैद अयाज, हसनपुर से श्री राम, बिसौली से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन , बिल्सी से ममता शाक्य बदायूं से राजेश कुमार सिंह, शेखपुर से मुस्लिम खान दातागंज से रचित गुप्ता,

बहेड़ी से आसे राम गंगवार, मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल, बरेली कैंट सामान्य/एससी से अनिल कुमार, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनुरोध सिंह, तिलहर से फैजान अली को पुवायां से उदय वीर सिंह व शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र को टिकट मिला.

अब इनका बदला टिकट

  • - मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हाजी चांद बाबू की जगह सपा से आए मो. रिजवान को टिकट मिला है.
  • - धामपुर सीट से कमाल अहमद की जगह सपा से आए मूल चंद्र चौहान को टिकट दिया गया है.

शेष सीटों पर इन्हें मिला टिकट

बरेली की नवाबगंज सीट पर युसूफ खान, फरीदपुर सुरक्षित सीट से शालिनी सिंह, बरेली सीट से ब्रह्मानंद शर्मा, शाहजहांपुर के ददरौल सीट से चंद्रकेतु मौर्य को टिकट मिला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.