लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने एटलस साइकिल फैक्ट्री के बंद होने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ऐसे समय में लॉकडाउन के कारण बंद पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है. वहीं यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बंद होने की खबर चिंताओं को बढ़ाने वाली है. इस पर सरकार तुरंत ध्यान दे तो बेहतर है.
मायावती ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र तीन प्रतिशत के कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है. खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी आशंका के तहत इन लोगों की घर वापसी में देरी की जा रही थी.
गाजियाबाद में बंद हुई एटलस साइकिल फैक्ट्री, मायावती ने ट्वीट कर जतायी चिंता
बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साइकिल की फैक्ट्री बंद होने को दुखद बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से उद्योग को बढ़ावा देने की मांग की है. वहीं श्रमिकों में कोरोना के कम संक्रमण मिलने को राहत भरा बताया है.
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने एटलस साइकिल फैक्ट्री के बंद होने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ऐसे समय में लॉकडाउन के कारण बंद पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है. वहीं यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बंद होने की खबर चिंताओं को बढ़ाने वाली है. इस पर सरकार तुरंत ध्यान दे तो बेहतर है.
मायावती ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र तीन प्रतिशत के कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है. खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी आशंका के तहत इन लोगों की घर वापसी में देरी की जा रही थी.