लखनऊ: देश में काशी, मथुरा, आगरा का मुद्दा छाया हुआ है. सपा प्रमुख ने भले ही इस पर बयान न दिया हो. मगर, बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों पर बुधवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी षड्यंत्र के तहत विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है. भाजपा सरकार इन समस्याओं से निपटने में विफल है. ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक मुद्दों को हवा दे रही है. एक षड्यंत्र के तहत बीजेपी विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों पर निशाना साध रही है.
यह भी पढ़ें- मथुरा: शाही मस्जिद में पूजा की अनुमति मांगने की याचिका पर 1 जुलाई को होगी सुनवाई
यह मामला चाहे मथुरा का हो, आगरा के ताजमहल का हो या काशी का. हर जगह षड्यंत्र रचकर धार्मिक स्थलों का पर निशाना साधा जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी के इस कृत्य से भाईचारा खतरे में है. लोगों में नफरत का माहौल बन रहा है. आम जनता इनसे सतर्क रहे. इससे कोई भला नहीं होने वाला है. यही नहीं विशेष धर्म से जुड़े स्थलों का नाम बदलना भी षड्यंत्र का हिस्सा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप