लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला. उन्होंने कमिश्नरी सिस्टम पर कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस में एक नहीं हजारों संशोधन कर ले, लेकिन कोई बदलाव नहीं होने वाला है. योगी सरकार की इच्छाशक्ति आपराधिकतत्वों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से कानून व्यवस्था के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है.
'यूपी में चल रहा जंगलराज'
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है, बल्कि यहां जंगलराज चल रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है. यहां आए दिन हत्याएं हो रही हैं. हमारी मां-बहनों की इज्जत महफूज नहीं है. महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहे हैं. आटे में नमक के बराबर उनकी एफआईआर दर्ज होती है. अगर पूरी होने लग जाए तो खराब कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन पर रहेगा. इसलिए यह कितनी भी तब्दीली कर लें, तब तक उसका कोई फायदा नहीं होगा, जब तक यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे.
'मेरी सरकार में एमपी और एमएलए को भी नहीं छोड़ा गया'
मायावती ने कहा कि बीजेपी में एक से एक अपराधिकतत्व मौजूद हैं. वे सरेआम गुंडागर्दी करते हैं. अधिकारियों को काम नहीं करने देते, लेकिन सरकार देखती रहती है. उन्होंने कहा कि जब मेरी सरकार थी तो मैंने अपने एमपी और एमएलए को भी नहीं छोड़ा. अपने कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा. यदि उन्होंने कानून व्यवस्था को तोड़ने का काम किया, अधिकारियों के काम में दखल दी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: CAA पर बीजेपी के मिस्ड कॉल अभियान को खूब मिला समर्थन, यूपी में जुड़े 35 लाख लोग
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ऐसे ही कानून व्यवस्था की जरूरत है. मै समझती हूं कि ऐसी कानून व्यवस्था मेरी सरकार के अलावा किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिली.