ETV Bharat / state

योगी सरकार में एक नहीं हजार परिवर्तन के बाद भी नहीं होगा बदलावः मायावती - बीजेपी में अपराधियों का बोलबाला

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नई पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. मायावती ने कहा कि इस व्यवस्था की मैं विरोधी नहीं हूं, लेकिन योगी सरकार की अपराध रोकने के लिए मंशा ही ठीक नहीं है. उनकी ही पार्टी में बड़ी संख्या में अपराधी विद्यमान हैं. वे गुंडई करते हैं और योगी सरकार देखती रहती है.

bsp chief mayawati, mayawati questioned police commissioner system,police commissioner system, police commissioner system in up, पुलिस कमिश्नर प्रणाली, मायावती
बसपा प्रमुख ने यूपी सरकार पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:15 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला. उन्होंने कमिश्नरी सिस्टम पर कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस में एक नहीं हजारों संशोधन कर ले, लेकिन कोई बदलाव नहीं होने वाला है. योगी सरकार की इच्छाशक्ति आपराधिकतत्वों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से कानून व्यवस्था के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है.

बसपा प्रमुख ने यूपी सरकार पर साधा निशाना.

'यूपी में चल रहा जंगलराज'
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है, बल्कि यहां जंगलराज चल रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है. यहां आए दिन हत्याएं हो रही हैं. हमारी मां-बहनों की इज्जत महफूज नहीं है. महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहे हैं. आटे में नमक के बराबर उनकी एफआईआर दर्ज होती है. अगर पूरी होने लग जाए तो खराब कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन पर रहेगा. इसलिए यह कितनी भी तब्दीली कर लें, तब तक उसका कोई फायदा नहीं होगा, जब तक यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे.

'मेरी सरकार में एमपी और एमएलए को भी नहीं छोड़ा गया'

मायावती ने कहा कि बीजेपी में एक से एक अपराधिकतत्व मौजूद हैं. वे सरेआम गुंडागर्दी करते हैं. अधिकारियों को काम नहीं करने देते, लेकिन सरकार देखती रहती है. उन्होंने कहा कि जब मेरी सरकार थी तो मैंने अपने एमपी और एमएलए को भी नहीं छोड़ा. अपने कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा. यदि उन्होंने कानून व्यवस्था को तोड़ने का काम किया, अधिकारियों के काम में दखल दी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: CAA पर बीजेपी के मिस्ड कॉल अभियान को खूब मिला समर्थन, यूपी में जुड़े 35 लाख लोग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ऐसे ही कानून व्यवस्था की जरूरत है. मै समझती हूं कि ऐसी कानून व्यवस्था मेरी सरकार के अलावा किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिली.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला. उन्होंने कमिश्नरी सिस्टम पर कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस में एक नहीं हजारों संशोधन कर ले, लेकिन कोई बदलाव नहीं होने वाला है. योगी सरकार की इच्छाशक्ति आपराधिकतत्वों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से कानून व्यवस्था के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है.

बसपा प्रमुख ने यूपी सरकार पर साधा निशाना.

'यूपी में चल रहा जंगलराज'
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है, बल्कि यहां जंगलराज चल रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है. यहां आए दिन हत्याएं हो रही हैं. हमारी मां-बहनों की इज्जत महफूज नहीं है. महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहे हैं. आटे में नमक के बराबर उनकी एफआईआर दर्ज होती है. अगर पूरी होने लग जाए तो खराब कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन पर रहेगा. इसलिए यह कितनी भी तब्दीली कर लें, तब तक उसका कोई फायदा नहीं होगा, जब तक यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे.

'मेरी सरकार में एमपी और एमएलए को भी नहीं छोड़ा गया'

मायावती ने कहा कि बीजेपी में एक से एक अपराधिकतत्व मौजूद हैं. वे सरेआम गुंडागर्दी करते हैं. अधिकारियों को काम नहीं करने देते, लेकिन सरकार देखती रहती है. उन्होंने कहा कि जब मेरी सरकार थी तो मैंने अपने एमपी और एमएलए को भी नहीं छोड़ा. अपने कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा. यदि उन्होंने कानून व्यवस्था को तोड़ने का काम किया, अधिकारियों के काम में दखल दी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: CAA पर बीजेपी के मिस्ड कॉल अभियान को खूब मिला समर्थन, यूपी में जुड़े 35 लाख लोग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ऐसे ही कानून व्यवस्था की जरूरत है. मै समझती हूं कि ऐसी कानून व्यवस्था मेरी सरकार के अलावा किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिली.

Intro:लखनऊ: बीजेपी में अपराधियों का बोलबाला, वे गुंडई करते हैं और देखती रहती है योगी सरकार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की नई पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था कि मै विरोधी नहीं हूं लेकिन योगी सरकार की अपराध रोकने के लिए मंशा ही ठीक नहीं है। उनकी ही पार्टी में बड़ी संख्या में अपराधी विद्यमान हैं। वे गुंडई करते हैं योगी सरकार देखती रहती है। इसलिए वह कितने भी बदलाव कर लें इससे फर्क पड़ने वाला नहीं है। जब तक कि उनकी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मंशा नहीं होगी।


Body:पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने पर मायावती ने कहा कि मै इस व्यवस्था की विरोधी नहीं हूं लेकिन यह पुलिस सिस्टम में कोई भी तब्दीली कर लें। एक नहीं हजार संशोधन कर लें। उसका कोई फायदा होने वाला नहीं है। जब तक उनकी इच्छाशक्ति आपराधिक तत्वों के खिलाफ नजर नहीं आएगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करते हैं तो एक नहीं हजार कानून बना ले, संशोधन कर लें उसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

इस नई व्यवस्था से कानून व्यवस्था के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है बल्कि यहां जंगलराज चल रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है। यहां आए दिन हत्या हो रही है। हमारी मां बहनों की इज्जत महफूज नहीं है। आए दिन बच्चियों पर बलात्कार हो रहे हैं। यह भी सभी लोगों को मालूम है। महिलाओं के प्रति अन्याय अत्याचार होते हैं। आटे में नमक के बराबर उनकी एफआईआर दर्ज होती है। पूरी होने लग जाए तो खराब कानून व्यवस्था के मामले में उत्तरप्रदेश देश में नंबर वन पर रहेगा। इसलिए यह कितनी भी तब्दीली कर लें तब तक उसका कोई फायदा नहीं होगा जब तक यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।

बीजेपी में एक से एक अपराधिक तत्व मौजूद हैं। वे सरेआम गुंडागर्दी करते हैं। अधिकारियों को काम नहीं करने देते। लेकिन सरकार देखती रहती है। आपने मेरी सरकार देखी होगी। मैने अपने एमपी और एमएलए को भी नहीं छोड़ा। अपने कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा। यदि उन्होंने कानून व्यवस्था को तोड़ने का काम किया, अधिकारियों के काम में दखल दी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। उत्तर प्रदेश को ऐसे ही कानून व्यवस्था की जरूरत है। मै समझती हूं कि ऐसी कानून व्यवस्था मेरी सरकार के अलावा किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिली।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.