ETV Bharat / state

Vidhan Sabha Election: संगठन को मजबूत करने के लिए मायावती कर रहीं मंथन - बसपा पार्टी

विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. बसपा प्रमुख मायावती (mayawati) भी अपनी पार्टी को विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार करने में जुट गई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.

मायावती.
मायावती.
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:21 PM IST

लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati) पार्टी संगठन को धरातल तक मजबूत करने की तैयारियों पर ध्यान दे रही हैं. मायावती के निर्देश पर जिला और मंडल स्तर पर बैठक हो रही हैं. इसमें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर बसपा की परंपरागत विधानसभा सीटों और अधिक मजबूती से कैडर वाले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.


जिला मंडल मुख्यालय पर रणनीति बनाने पर जोर

बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला और मंडल मुख्यालयों पर रणनीति बनाने को लेकर बैठक हो रही है. पार्टी के जो मंडल कोऑर्डिनेटर, जोनल कोऑर्डिनेटर और सेक्टर कोऑर्डिनेटर हैं, उन सबसे बैठक करते हुए आगे की तैयारियां की जा रही हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले सभी कील-कांटे दुरुस्त करने की कवायद

बसपा प्रमुख मायावती का पूरा फोकस चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विधानसभा सीटों को मजबूत करने पर है. इसके अलावा चुनाव से पहले बूथ प्रबंधन को लेकर भी पार्टी के नेताओं से फीडबैक ले रहीं हैं. कोशिश यह हो रही है कि इन सीटों पर बसपा का चुनाव लड़ना ज्यादा ठीक रहेगा और गठबंधन वाले दल के लिए कौन सी सीटें छोड़ना बेहतर रहेगा. इस पर वह कैडर वाले नेताओं से पूरा फीडबैक ले रहीं हैं.

दलित मुस्लिम समीकरण भी साधने की तैयारी

इसके अलावा दलित मुस्लिम के साथ ही ब्राह्मण समीकरण को भी दुरुस्त करने पर मायावती लगातार सक्रिय हैं और उसी के अनुरूप संगठन में पिछले दिनों मंडल कोऑर्डिनेटर, जोनल कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई थी. मंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर पार्टी नेताओं की बैठक करते हुए चुनावी रणनीति पर फोकस करने को कहा गया है.

पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल और यूपी बीजेपी में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी की दूसरी बड़ी बैठक आज

पंचायत चुनाव में मिले बेहतर परिणाम, चुनाव की तैयारियों को दे रहे अंतिम रूप

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने ईटीवी भारत को बताया कि पंचायत चुनाव में बसपा को काफी बेहतर परिणाम मिले हैं और इन परिणामों को बरकरार रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं जो कैडर वाले सक्रिय लोग हैं उनमें जोश बरकरार रखने की लगातार कोशिश की जा रही है. कैडर वाले कार्यकर्ताओं को लगातार सक्रिय रहकर संगठन मजबूत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

भाजपा सरकार की नीतियों को समाज को बताकर कर रहे जागरूक

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों को बताते हुए 2022 के चुनाव में बसपा को सरकार में लाने को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला और मंडल मुख्यालयों पर हम बैठक करके अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. इसके अलावा किस दल से गठबंधन करना है और कैसे चुनाव की रणनीति बनानी है उसको लेकर बातचीत की जा रही है.

लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati) पार्टी संगठन को धरातल तक मजबूत करने की तैयारियों पर ध्यान दे रही हैं. मायावती के निर्देश पर जिला और मंडल स्तर पर बैठक हो रही हैं. इसमें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर बसपा की परंपरागत विधानसभा सीटों और अधिक मजबूती से कैडर वाले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.


जिला मंडल मुख्यालय पर रणनीति बनाने पर जोर

बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला और मंडल मुख्यालयों पर रणनीति बनाने को लेकर बैठक हो रही है. पार्टी के जो मंडल कोऑर्डिनेटर, जोनल कोऑर्डिनेटर और सेक्टर कोऑर्डिनेटर हैं, उन सबसे बैठक करते हुए आगे की तैयारियां की जा रही हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले सभी कील-कांटे दुरुस्त करने की कवायद

बसपा प्रमुख मायावती का पूरा फोकस चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विधानसभा सीटों को मजबूत करने पर है. इसके अलावा चुनाव से पहले बूथ प्रबंधन को लेकर भी पार्टी के नेताओं से फीडबैक ले रहीं हैं. कोशिश यह हो रही है कि इन सीटों पर बसपा का चुनाव लड़ना ज्यादा ठीक रहेगा और गठबंधन वाले दल के लिए कौन सी सीटें छोड़ना बेहतर रहेगा. इस पर वह कैडर वाले नेताओं से पूरा फीडबैक ले रहीं हैं.

दलित मुस्लिम समीकरण भी साधने की तैयारी

इसके अलावा दलित मुस्लिम के साथ ही ब्राह्मण समीकरण को भी दुरुस्त करने पर मायावती लगातार सक्रिय हैं और उसी के अनुरूप संगठन में पिछले दिनों मंडल कोऑर्डिनेटर, जोनल कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई थी. मंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर पार्टी नेताओं की बैठक करते हुए चुनावी रणनीति पर फोकस करने को कहा गया है.

पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल और यूपी बीजेपी में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी की दूसरी बड़ी बैठक आज

पंचायत चुनाव में मिले बेहतर परिणाम, चुनाव की तैयारियों को दे रहे अंतिम रूप

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने ईटीवी भारत को बताया कि पंचायत चुनाव में बसपा को काफी बेहतर परिणाम मिले हैं और इन परिणामों को बरकरार रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं जो कैडर वाले सक्रिय लोग हैं उनमें जोश बरकरार रखने की लगातार कोशिश की जा रही है. कैडर वाले कार्यकर्ताओं को लगातार सक्रिय रहकर संगठन मजबूत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

भाजपा सरकार की नीतियों को समाज को बताकर कर रहे जागरूक

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों को बताते हुए 2022 के चुनाव में बसपा को सरकार में लाने को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला और मंडल मुख्यालयों पर हम बैठक करके अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. इसके अलावा किस दल से गठबंधन करना है और कैसे चुनाव की रणनीति बनानी है उसको लेकर बातचीत की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.